पहाड़ों में मानसून की दस्तक के साथ आफत शुरू !!! – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

पहाड़ों में मानसून की दस्तक के साथ आफत शुरू !!!

0

उत्तराखंड में मानसून की दस्तक के साथ मुश्किलें भी बढ़ने लगीं हैं। भारी बारिश के बाद भूस्खलन और बोल्डर गिरने से बदरीनाथ हाईवे सहित प्रदेशभर में 95 सड़कें बंद हो गईं है। मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। यात्रियों को पहाड़ी मार्गों पर यात्रा के दौरान अत्याधिक सावधानी बरतने की सलाह दी है। उत्तराखंड में हो रही बारिश से 95 सड़के बन्द हो गई हैं। इससे राज्य के लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोक निर्माण विभाग के प्रमुख अभियंता अयाज अहमद ने बताया कि बुधवार को राज्य में 138 सड़कें बन्द थी जिसमे से 44 सड़कों को खोल दिया गया जिसके बाद अब 95 सड़के बंद चल रही हैं। उन्होंने कहा कि बन्द सड़कों को खोलने का जाम जारी है। उन्होंने बताया कि राज्य में बारिश की वजह से पांच स्टेट हाइवे बन्द हैं। बंद सड़कों का खोलने के लिए जेसीबी मशीनें लगाईं गईं हैं, लेकिन लगातार हो रही बारिश से नोडल एजेंसी को मुश्किलों को सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड में मानसून इस बार सामान्य से नौ दिन की देरी से पहुंचा है। मौसम विभाग के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि पिछले 24 घंटे में कुमाऊं क्षेत्र के पिथौरागढ़, बागेश्वर और ऊधमसिंहनगर में मानसून काफी सक्रिय रहा है, जहां भारी बारिश दर्ज की गई। बागेश्वर जिले के कपकोट में भी भारी से बहुत भारी बारिश हुई है। अगले 24 घंटे में भी उत्तराखंड के कई हिस्सों में भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने 30 जून को देहरादून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चमोली जिलों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। एक जुलाई को दून, नैनीताल, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चमोली जिले में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। दो और तीन जुलाई को रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ जिलों में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed