निवतर-रेकाधार-केदारनाथ वैक​ल्पिक मार्ग को विकसित करने के होंगे ठोस प्रयास: आशा – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

निवतर-रेकाधार-केदारनाथ वैक​ल्पिक मार्ग को विकसित करने के होंगे ठोस प्रयास: आशा

0

रुद्रप्रयाग। केदारनाथ विधानसभा उप चुनाव में भाजपा प्रत्याशी आशा नौटियाल ने कहा कि निवतर-रेकाधार-केदारनाथ वैक​ल्पिक मार्ग को केदारनाथ यात्रा का वैक​ल्पिक मार्ग बनाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे। सरकार द्वारा मार्ग को स्वीकृति दी जा चुकी है और पहले चरण में मार्ग के सुधारीकरण के लिए वन विभाग को 40 लाख रुपये की धनरा​शि भी जारी हो चुकी है। उन्होंने कहा कि कालीमठ घाटी में तीर्थाटन व पर्यटन को बढ़ावा देकर रोजगार के अवसर मुहैया कराए जाएंगे। साथ ही क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क व स्वास्थ्य सुविधाएं भी बेहतर होंगी। सोमवार को चुनाव प्रचार करते हुए भाजपा प्रत्याशी ने कालीमठ, कविल्ठा, कोटमा, खुन्नू,
जाम मल्ला, जाम तल्ला, चौमासी, स्यांसू, चिलौंड आदि गांवों का भ्रमण किया। इस दौरान उन्होंने गांवों में घर-घर जाकर जनता से समर्थन की अपील की। कहा कि केदारनाथ यात्रा के वैक​ल्पिक मार्ग के रूप में निवतर-केदारनाथ पैदल मार्ग को विकसित करने के लिए प्रदेश सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध है। *उन्होंने कहा कि कालीमठ घाटी का अपना विशेष महत्व है। यहां, धर्म, संस्कृति और रीति-रीवाजों के साथ ही खेती, पशुपालन आमजन से जुड़ा है। क्षेत्र में बिजली, पानी, सड़क, स्वास्थ्य, ​शिक्षा, बैंक जैसी मूलभूत सुविधाओं की बेहतरी उनकी पहली प्राथमिकता होगी।* कहा कि, सिद्धपीठ कालीमठ मंदिर के साथ ही रूच्छ महादेव को तीर्थाटन के रूप में विकसित किया जाएगा, ​जिससे स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा मिल सके। उन्होंने कहा कि वर्ष 2002 व 2007 में जनता से मिले समर्थन की बदौलत वह विधानसभा पहुंची थीं। विधायक रहते हुए उन्होंने संपूर्ण विस क्षेत्र के विकास के लिए निरंतर प्रयास किए। आज, संगठन और सरकार ने उन पर भरौसा करते हुए प्रत्याशी बनाया है, जिसमें क्षेत्रीय जनता का सहयोग जरूरी है। इस मौके पर कालीमठ घाटी विकास संयुक्त संघर्ष समिति के अध्यक्ष व ग्राम पंचायत चौमासी के ग्राम प्रधान मुलायम सिंह तिंदोरी, ग्राम पंचायत कविल्ठा के ग्राम प्रधान अरविंद राणा, ग्राम पंचायत कोटमा की ग्राम प्रधान आशा सती, ग्राम पंचायत स्यांसू राकेश रावत, जाल तल्ला के प्रदीप राणा, जाल मल्ला के त्रिलोक रावत, ग्राम पंचायत चिलौंड के ग्राम प्रधान सरिता राणा, क्षेत्र पंचायत सदस्य सोमेश्वरी भट्ट ने कहा कि, लंबे समय से क्षेत्रीय जनता निवतर-रेकाधार-केदारनाथ पैदल मार्ग को केदारनाथ यात्रा का वैक​ल्किप मार्ग के रूप में विकसित करने की मांग करती आ रही थी। प्रदेश सरकार द्वारा इस मार्ग को स्वीकृति प्रदान करने के साथ ही पहले चरण में रास्ते के सुधारीकरण के लिए 40 लाख रुपये भी अवमुक्त किए गए हैं। कहा कि, सरकार के इस प्रयास से क्षेत्रीय जनता में क्षेत्र के विकास के प्रति विश्वास बढ़ा है। भाजपा प्रत्याशी के क्षेत्र भ्रमण के दौरान भाजपा के मंडल उपाध्यक्ष दिनेश सतकारी, विशंभर भट्ट, पूर्व प्रधान सुरेंद्र तिंदोरी, मोहन सिंह राणा, ओम प्रकाश भट्ट, सत्यानंद भट्ट, महेश चंद्र सती, उमेश, विपिन भट्ट, कुलदीप, हरीश भट्ट सहित भाजपा नेता कुलदीप नेगी आजाद, डॉ आशुतोष किमोठी,केदालसभा के पूर्व अध्यक्ष विनोद शुक्ला, चन्द्रशेखर भट्ट,मंडल अध्यक्ष राय सिंह राणा, अ​धिवक्ता जयवर्धन कांडपाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष सविता भंडारी, महामंत्री किरण शुक्ला, पूर्व प्रमुख फते सिंह रावत, कुंवर सिंह राणा, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष प्रदीप राणा,रवि पाण्डेय,कमलेश भट्ट, सुभाष अंथवाल, विनोद नौटियालप्, प्रधान संगठन के मीडिया प्रभारी योगेन्द्र सिंह नेगी, प्रदेश प्रवक्ता अंजली सेमवाल, मंडल अध्यक्ष आरती रावत, विपिन सेमवाल, भगत कोटवाल, पूर्व सैनिक राय सिंह तिन्दोरी आदि थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed