नमो रेल में यात्रा करने के लिए लोगों में दिखा काफी उत्साह, इससे लोगों का वक्त और पैसा दोनों बचेगा – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

नमो रेल में यात्रा करने के लिए लोगों में दिखा काफी उत्साह, इससे लोगों का वक्त और पैसा दोनों बचेगा

0

21 अक्टूबर 2023 : 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गाजियाबाद के साहिबाबाद मेट्रो स्टेशन से  नमो भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाई थी जिसका संचालन आज यानी 21 अक्टूबर सुबह 6:00 बजे से पब्लिक के लिए कर दिया गया। आज पहले ही दिन दोपहर 3:00 बजे तक 10, 000 से अधिक लोगों ने इस रेल की यात्रा की। नमो रेल में यात्रा करने के लिए भी लोगों में काफी उत्साह दिखा। जिन लोगों ने पहले दिन यात्रा की उन सभी लोगों ने इस पल को यादगार बनाने के लिए सेल्फी ली। दिल्ली गाजियाबाद मेरठ आरआरटीएस कॉरिडोर के प्राथमिक खंड पर भारत की प्रथम नमो ट्रेन को 21 अक्टूबर से आम जनता के लिए खोल दिया गया है। प्रथम खंड में नमो रेल गाजियाबाद के साहिबाबाद रैपिडेक्स मेट्रो स्टेशन से चलकर दुहाई डिपो तक चलाई गई है। इस 17 किलोमीटर के रूट में करीब चार मेट्रो स्टेशन है। यह 17 किलोमीटर का प्रथम खंड लोगों को जाम और किराए से काफी राहत दे रहा है। यात्रियों के अनुसार, यह दूरी तय करने के लिए पहले दो से ढाई घंटे का भी वक्त लग जाता था। साथ ही सड़क पर काफी भीड़भाड़ होने के कारण जाम जैसी स्थिति बनी रहती है। जिसे रोजाना लोगों को झेलना पड़ता था। नमो ट्रेन के चलने से लोगों को काफी वक्त और पैसा बचेगा साथ ही सड़कों पर भी ट्रैफिक कम हो जाएगा। नमो रेल का फर्स्ट फेज चालू कर दिया गया है। जल्द ही दूसरा, तीसरा और चौथा पेज भी तैयार हो जाएगा। जिससे लोगों के लिए दिल्ली के सराय काले खां से मेरठ के मोदीपुरम तक का सफर बेहद आसान हो जाएगा। इससे लोगों का वक्त और पैसा दोनों बचेंगे। पहले फेस के चालू हो जाने से भी लोगों को काफी बड़ी राहत मिली है और पहले ही दिन लोग ने नमो रेल से काफी सफर किया है। मेरठ तथा मुजफ्फरनगर आदि इलाकों से रोजाना लोग नौकरी और कारोबार के लिए दिल्ली आते हैं। ऐसे लोगों के लिए यह नमो रेल बेहद फायदेमंद साबित होगी। नमो रेल में 6 कंपार्टमेंट होंगे, जिनमें से पांच स्टैंडर्ड कंपार्टमेंट होंगे और एक कंपार्टमेंट प्रीमियर क्लास के लिए होगा। प्रीमियम क्लास का किराया महंगा होगा। साथ ही प्रीमियर क्लास के लोगों के लिए स्टेशन पर भी बैठने की विशेष व्यवस्था होगी और इस कंपार्टमेंट में भी यात्रा कर रहे यात्रियों के लिए खाने-पीने आदि की भी व्यवस्था होगी। नमो रेल में लोअर मिडल क्लास और मिडिल क्लास के साथ-साथ प्रीमियर क्लास का भी ध्यान रखा गया है। प्रीमियम क्लास कंपार्टमेंट में 62 लोग चेयर कार पर बैठकर सफर कर सकते हैं तथा स्टैंडर्ड क्लास कंपार्टमेंट में 72 लोग चेयर कार पर बैठकर सफर कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed