दोस्त की बहन के प्रेम में पागल युवक की भाइयों ने की हत्या – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

दोस्त की बहन के प्रेम में पागल युवक की भाइयों ने की हत्या

0

दोस्त ने दोस्त की बहन से प्रेम का ‘गुनाह’ किया तो कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। दोस्त की हत्या करने में दोस्त को दोस्ती का रिश्ता नहीं याद आया। दूसरी तरफ प्रेमिका को प्रेमी का प्यार अब भी याद आ रहा है।उसने भाइयों की पूरी करतूत न केवल खोल दी, बल्कि साफ कहा कि मेरे हत्यारे भाइयों को फांसी मिलनी चाहिए। साहेबगंज थाना क्षेत्र के घारोपाली निवासी अभिषेक कुमार का शव उसी के थाना क्षेत्र में मिला है। आरोपी पूर्वी चंपारण जिला के केसरिया थाना क्षेत्र स्थित दिलावरपुर गांव के रहने वाले हैं। आरोपी का गांव पूर्वी चंपारण और मुजफ्फरपुर जिला की सीमा पर है, इस सीमा विवाद में मृत युवक का शव घंटों पड़ा रहा। बाद में साहेबगंज पुलिस ने शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर भेजा।दोस्त की बहन के प्रेम में पागल युवक अपनी प्रेमिका से मिलने उसके घर पहुंच गया था। उसे दोस्त आनंद मोहन ने देख लिया और अपने भाई छोटू कुमार के साथ मिलकर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। युवक की हत्या के बाद उसकी प्रेमिका मंजली कुमारी अपने प्रेमी के घर पहुंची और उसके घरवालों को अपने भाइयों की करतूत बताई। प्रेमिका की निशानदेही पर हत्या में प्रयुक्त टांगी, युवक का टोपी, जूता और चश्मा बरामद हुआ है। घटना को लेकर मृतक के चाचा विजय कुमार सिंह ने केसरिया थाना में आवेदन देकर मृतक के प्रेमिका के दोनो भाइयों को आरोपित किया है।

युवती ने बताया कि 25 नवंबर की रात अभिषेक उसके गांव दिलावरपुर में पार्टी में आया था। इसी दौरान वह मिलने उसके घर पहुंच गया। छोटे भाई छोटू कुमार ने देख लिया और बड़े भाई आनंद मोहन को बता दिया। आनंद मोहन ने घर आने के बाद अपने भाई के साथ मिलकर अभिषेक की पिटाई शुरू कर दी। युवती और उसकी दादी ने अभिषेक को बचाने की कोशिश थी, लेकिन दोनों ने मिलकर अभिषेक की हत्या कर दी। उसके शव को सड़क किनारे फेंक दिया।मृतक अभिषेक के चाचा मुन्ना सिंह ने बताया कि वह दो भाइयों में छोटा था। बहन की फरवरी में शादी के बाद अभिषेक दिल्ली चला गया था। वहां उसका बड़ा भाई, पिता और मां रहती हैं। वह पांच नवंबर को दिल्ली से घर बीए पार्ट वन का परीक्षा देने आया था। वह दिलावरपुर भोज खाने गया था। देर रात तक जब वह नहीं लौटा तो उसके मोबाइल पर फोन लगाया गया। रिंग हो रहा था, लेकिन फोन कोई नहीं उठा रहा था। शनिवार की सुबह ग्रामीणों की सूचना पर अभिषेक की लाश और बाइक मिली। फिर मंजली ने आकर सारी घटना की जानकारी दी। लड़की ने ही पुलिस को सारी घटना की जानकारी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *