देहरादून पहुंचे भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ,कहा भारत एक सौभाग्यशाली देश है और यहां रहने वाले लोग भी उतने ही सौभाग्यशाली हैं – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

देहरादून पहुंचे भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ,कहा भारत एक सौभाग्यशाली देश है और यहां रहने वाले लोग भी उतने ही सौभाग्यशाली हैं

0

भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ आज सुबह दिल्ली से जॉली ग्रांट एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वह एफआरआई रवाना हुए. जिसके बाद उन्होंने न्यायमूर्ति के सी धूलिया मेमोरियल लेक्चर और कर्मभूमि फाउंडेशन द्वारा देहरादून फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट में आयोजित निबंध और वाद विवाद प्रतियोगिता के पुरस्कार समारोह में हिस्सा लिया.पुरस्कार समारोह के दौरान भारत के मुख्य न्यायाधीश डीवाई चंद्रचूड़ ने भारत को बाकी राष्ट्रों से अलग बनाने वाली विशेषताओं के बारे में अपने विचार रखें. साथ ही कहा कि भारत एक सौभाग्यशाली देश है और यहां रहने वाले लोग भी उतने ही सौभाग्यशाली हैं. भारत के संविधान को एक पवित्र पुस्तक बताते हुए मुख्य न्यायाधीश ने अपनी बातें रखते हुए कहा कि भारत की विविधता में एकता का विशेष महत्व है और यहां की भाषा और लोग देश को बाकी राष्ट्रों से अलग बनाते हैं.

मुख्य न्यायाधीश के आगमन को लेकर पुलिस विभाग ने भी कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए थे. उनके कार्यक्रम को लेकर मुख्य न्यायाधीश के प्रोटोकॉल से जुड़ी सभी व्यवस्थाओं को चकबंदी भी किया गया था. तय कार्यक्रम के अनुसार ही सुबह करीब 8:30 बजे मुख्य न्यायाधीश देहरादून पहुंचे थे. इसके बाद उन्होंने करीब 9:30 बजे फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टिट्यूट में आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लिया, जबकि उसके बाद वह करीब 4:00 बजे वापस दिल्ली के लिए रवाना हो गए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *