दिल्ली में सीएम धामी ने की प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात, सीएम ने पीएम मोदी को रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होने के बाद ली गई फोटो से तैयार कोलाज किया भेंट
प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी आज दिल्ली दौरे पर हैं। सीएम धामी ने दिल्ली में पीएम मोदी से मुलाकात की. इस दौरान पीएम मोदी ने सीएम पुष्कर सिंह धामी को उत्तरकाशी रेस्क्यू ऑपरेशन की सफलता की बधाई दी. पीएम मोदी ने जमकर सीएम धामी की पीठ थपथपाई. इसके बाद दोनों नेताओं के बीच काफी देर बातचीत हुई. इस मौके पर सीएम ने पीएम मोदी को रेस्क्यू ऑपरेशन सफल होने के बाद ली गई फोटो से तैयार कोलाज भेंट किया. इस कोलाज में पीएम की श्रमिकों संग हुई बातचीत के दौरान के फोटो भी शामिल हैं.सीएम धामी ने पीएम मोदी को उत्तराखंड में दिसंबर महीने में होने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के बारे में जानकारी दी. साथ ही पीएम मोदी को इन्वेस्टर्स समिट में आने का न्यौता भी दिया, जिस पर पीएम मोदी ने हामी भरी है. पीएम मोदी से मुलाकात के बाद सीएम धामी का अन्य केंद्रीय मंत्रियों से मुलाकात का भी कार्यक्रम है, जिसमें सीएम धामी केंद्रीय मंत्रियों को भी उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में आने का आमंत्रण देंगे.