दिल्ली में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी की कार्रवाई लगातार जारी – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

दिल्ली में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ एमसीडी की कार्रवाई लगातार जारी

0

1 मई 2023  : दिल्ली में अवैध अतिक्रमण के खिलाफ कोर्ट के मिले आदेशानुसार विभागों द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है.  दिल्ली कोर्ट के आदेश अनुसार आज बुलडोजर की कार्रवाई को लेकर क्षेत्रीय लोगों में अफरातफरी का माहौल है. वहीं कुछ लोग आशियाना ध्वस्त होने की वजह से बेहद परेशान दिखाई दिए. जिन लोगों के घरों पर अवैध अतिक्रमण होने की वजह से कार्रवाई हुई, उन लोगों का कहना था कि यह हमारे मेहनत मजदूरी से तैयार हुआ मकान था. इसे रोकने के लिए और हमारे लिए वैकल्पिक व्यवस्था के बारे में विचार करना चाहिए. अब हम सड़कों पर आ चुके हैं. इस स्थिति में दोबारा घर बनाना हमारे लिए संभव नहीं है. मकान न होने की वजह से हमारे जीवन और परिवार पर बड़ा संकट आ चुका है. इससे पहले राजधानी दिल्ली में रविवार को तुगलकाबाद किला क्षेत्र में अतिक्रमण के खिलाफ दिल्ली विकास प्राधिकरण की तरफ से अभियान चलाया गया, जिसमें बुलडोजर द्वारा ध्वस्तिकरण की कार्रवाई की गई. इस दौरान क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल भी रहा जहां भारी संख्या में पुलिस बलों की मौजूदगी देखी गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *