दस माह पहले अगवा युवती आरोपियों के चंगुल से छूट थाने पहुंची !!!
कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले अनुसूचित वर्ग के व्यक्ति ने बताया कि 10 माह पहले तीन लोग उनकी 19 वर्षीय पुत्री को बहला फुसलाकर ले गए थे। जिला बागपत के कस्बा बड़ौत में एक किराये के मकान में बंधक बनाकर उसे रखा। इन लोगों ने उनकी बेटी को बंधक बनाकर उससे सामूहिक दुष्कर्म किया। विरोध करने पर उसे मारा-पीटा, जान से मारने की धमकी दी। इस बीच युवती ने भागने का काफी प्रयास किया लेकिन उसे सफलता नहीं मिली। युवती रविवार को किसी तरह आरोपियों के चंगुल से छूटकर थाने पहुंची और पुलिस को पूरे मामले की जानकारी दी। सूचना मिलते ही युवती के घरवाले भी आ गए। युवती के पिता ने कोतवाली में मामले की तहरीर दी। कोतवाल नरेश त्यागी ने बताया कि युवती के पिता की तहरीर पर फुसलाकर भगा ले जाने, बंधक बनाने, सामूहिक दुष्कर्म करने, मारपीट करने और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कर ली है। आरोपी राबिद उर्फ अरविंद, शेर सिंह, मोर सिंह उर्फ मोहर सिंह को नामजद किया है। युवती के भागते ही आरोपी भी पीछे-पीछे आ रहे थे। पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर रविवार देर रात बरेली रोड के भड़रिया मोड़ से तीनों नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया