तकनीकी शिक्षा ऐसा क्षेत्र है जिसमें नई एंव आधुनिक तकनीकियों विकसित होती है, जिससे देश आगे बढता है जिसमें छात्र-छात्राऐं वाहक का काम करते हैं : सुबोध उनियाल – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

तकनीकी शिक्षा ऐसा क्षेत्र है जिसमें नई एंव आधुनिक तकनीकियों विकसित होती है, जिससे देश आगे बढता है जिसमें छात्र-छात्राऐं वाहक का काम करते हैं : सुबोध उनियाल

0

समारोह में अपने उदबोद्वन में श्री सुबोध उनियाल माननीय मंत्री तकनीकी शिक्षा, वन, भाषा एंव निर्वाचन द्वारा उपस्थित निदेशक प्राविधिक शिक्षा श्री आर०पी० गुप्ता, अपर निदेशक श्री देश राज, तकनीकी शिक्षा विभाग, के विभिन्न अधिकारीगण, पॉलीटेक्निक के प्रधानाचार्य, उत्तराखण्ड पेयजल निगम देहरादून इकाई के परियोजना प्रबन्धक श्री अरविन्द तिवारी, कार्यक्रम में उपस्थित सभी शिक्षणगण-कर्मचारीगण, मीडिया कर्मी एव छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए। सर्वप्रथम उन्होंने नववर्ष 2024 की शुभकामानाऐं दी। तथा छात्रों से अध्यापकों से अच्छी शिक्षा प्राप्त कर आत्मनिर्भर भारत की ओर अग्रसर होने का आहवाहन किया गया। उनके द्वारा ऑटोमोबाईल सेक्टर में सेन्टर ऑफ एक्सीलेन्स, मिनी स्टेडियम के निर्माण कार्य के प्रारम्भ होने पर तथा ननीनीकृत वर्कशॉप एंव लैंग्वेज लैब के लोकापर्ण के अवसर पर बधाई एंव शुभकामानाऐं दी। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि तकनीकी शिक्षा ऐसा क्षेत्र है जिसमें नई एंव आधुनिक तकनीकियों विकसित होती है, जिससे देश आगे बढता है जिसमें छात्र-छात्राऐं वाहक का काम करते हैं। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि ऑटो सेक्टर में आपार संभावनाएं बनी है जिससे रोजगार के लगातार अवसर उपलब्ध होंगे। उनके द्वारा यह भी आहवाहन किया गया कि छात्र रोजगार लेने वाले बने रोजगार देने वाले बनें। इन्हीं संभवनाओं को दृष्टिगत रखतेहुए, राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून में एस०ए०एस० योजना के अन्तर्गत रू0 852.20 लाख की लागत से “ऑटो मोबाईल गैराज निर्माण एवं उन्नयन कार्य” जिसके अंतर्गत ऑटो मोबाईल वर्कशाप, एक्सटेंसन ऑफ वर्कशाप, मल्टीपरपज हॉल के निर्माण कार्यों का भूमि-पूजन एवं शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा कि यह पालीटेक्निक ऑटो मोबाईल के क्षेत्र में ‘सेन्टर ऑफ एक्सिलेंस’ के रूप में विकसित होगा एवं सभी कम्पनियों की वाहनों का मेन्टेनेन्स आदि का कार्य यहां किया जा सकेगा तथा छात्र छात्राऐं भी प्रयोगात्मक रूप से दक्ष होंगे। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि मानसिक एंव शारिरिक रूप से छात्र-छात्राओं का स्वस्थ्य रहना बहुत ही आवश्यक है। इसी कड़ी में उनके द्वारा माननीय प्रधानमंत्री जी द्वारा दिये गये नारे “फिट इंडिया-खेलो इंडियाँ का भी जिक्र करते हुए छात्र-छात्राओं से आहवाहन किया कि खेल के माध्यम से जीवन में आगे बढ़ने कि प्रेणना देता है साथ ही छात्रों को शिक्षा में भी आगे बढ़ने की प्रेणना मिलती है। इसको दृष्टिगत रखते हुए राज्य योजना के अन्तर्गत रू0 431.39 लाख की लागत से “मिनीस्टेडियम का निर्माणकार्य” किया जायेगा। जिसके अन्तर्गत आऊट-डोर बास्केटबॉल-वॉलीवॉल कोर्ट, इन-डोर बैडमिंटनकोर्ट, कबड्डी कोर्ट, टेबल टेनिसकोर्ट, इत्यादि का निर्माण किया जायेगा, जिसका भी उनके द्वारा भूमि-पूजन एव शिलान्यास किया गया।

उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि उनकी सरकार द्वारा छात्र-छात्राओं को गुणवत्ता परक प्रशिक्षण देने के साथ साथ उनके व्यक्तित्व, प्रतिभा को निखारने की दिशा में भी लगातार कार्य कर किया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत पॉलीटेक्निको में खेलों के उपयुक्त माहौल तैयार किया जा रहा है जिससे कि छात्र-छात्राओं का शारीरिक व मानसिक विकास सम्भव हो सके और वे देश विदेश मे अपने प्रदेश का नाम रोशन कर सकें।

इस कड़ी में उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि देहरादून के अतिरिक्त 03 अन्य संस्थानों राजकीय पॉलीटेक्निक लोहाघाट, द्वाराहाट एवं काशीपुर में भी मिनीस्टेडियम के निर्माण प्रस्तावित है। उनके द्वारा अपने सम्बोधन में कहा गया कि वर्कशॉप किसी भी इंजीनियरिंग संस्थान की नींव है। छात्र-छात्राऐं विभिन्न शॉप में प्रशिक्षण लेते हैं। राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून एक पुरानी संस्था है जो कि वर्ष 1983 से स्थापित है यहां की मशीनें पुरानी हो गयी थी, पाठ्यचर्या परिवर्तन के कारण अप्रासंगिक हो गयी थी जिस कारण नयी मशीनों की आवश्यकता थी। भवन भी जीर्ण-शीर्ण अवस्था में था । निदेशालय एवं पॉलीटेक्निक के अथक प्रयास से आज वर्कशाप को नवीनीकृत रूप दिया गया है जिस में छात्र छात्राओं को पाठ्यचर्या के अनुसार विभिन्न शॉप में पूर्ण प्रयोगात्मक प्रशिक्षण की व्यवस्था की गयी है। इस के अतिरिक्त देहरादून को वर्कशाप की नवीनीकरण हेतुएस० ए० एस० योजना के अन्तर्गत आधुनिक मशीनें उपलब्ध करायी जा रही हैं जो कि छात्रों को उच्च प्रशिक्षण के लिए सहायक सिद्ध होंगी। उनके द्वारा इस नवीनीकृत कर्मशाला का लोकार्पण भी किया गया । तथा इसके लिए उन्होंने निदेशक प्राविधिक शिक्षा को बधाई दी। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि उत्तराखण्ड में छात्रों के पास ज्ञान की कमी नही है लेकिन दूरस्थ स्थानों से आने के कारण उनके प्रस्तुतिकरण, भाषाई सम्बोधन, मुख्यतः अग्रेजी भाषा में बोल चाल आदि में पीछे रहने के कारण राष्ट्रीय स्तर पर हमारी युवा पीढ़ी पीछे रह जाती है। इसी कड़ी मे हम लोग प्रयासरत हैं कि छात्र छात्राओं को साफ्ट-स्किल में आगे लाया जाए। तद्नुसार राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून में एक उच्चस्तरीय ‘लैंग्वेज लैबोरेट्री’ की स्थापना भी की गयी है। जिसका लोकापर्ण भी उनके द्वारा किया गया। उनके द्वारा आशा व्यक्त की गयी कि इससे छात्र छात्रायें अपनी कम्युनिकेशन स्किल को सुधार सकेंगे।

उन्होंने कहा कि हमारी सरकार की पूरी मंशा है कि हम लोग छात्र-छात्राओं को उच्च गुणवत्ता पर तकनीकी शिक्षा देंगे। छात्रों को जो भी संसाधनों जैसे आधुनिक मशीनें, साज सज्जा, उपकरण, स्मार्टक्लास रूम, डिजिटल लाईब्रेरी मिनी स्टेडियम, छात्रावास की आवश्यकता है हमारी सरकार उसे पूर्ण करने के लिए कटिबद्ध है। इस राज्य के छात्र-छात्राएं सर्वोत्तम इंजीनियर बनें, इस दिशा में सरकार एवं विभाग पूर्ण ईमानदारी से प्रयत्नशील हैं।
उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि हाल ही में सम्पन्न इनवेस्टर समिट के माध्यम से रू 3.5 लाख करोड़ के विभिन्न औद्यौगिक समूहों के साथ एम०ओ०यू० हस्ताक्षर किये गये हैं। जिसके फलस्वरूप प्रदेश में औद्योगिक गतिविधियाँ तेजी से विस्तारित होगीं। उपरोक्त समस्त सुविधाऐं जब राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून एंव अन्य पॉलीटेक्निक संस्थाओं में उपलब्ध होगीं तो छात्रों को उच्च कोटि का प्रशिक्षण प्राप्त होगा। जो कि छात्रों को प्रदेश में ही रोजगार के अधिक से अधिक सुअवसर प्राप्त हो सकेंगे।
निदेशक प्राविधिक शिक्षा आर०पी० गुप्ता द्वारा अपने उदबोद्वन में माननीय मंत्री जी एंव अन्य उपस्थित अधिकारी गण छात्र-छात्राओं का स्वागत करते हुए बताया गया कि राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून में वर्ष 2008 के उपरान्त नवीन निर्माण कार्य नहीं हुआ है। उनके द्वारा अवगत कराया गया कि माननीय मंत्री जी के सहयोग से विगत दो वर्षों में विभाग को लगभग 400-500 करोड़ की विभिन्न योजनाओं का लाभ प्राप्त हुआ है। जिसमें से इस पॉलीटेक्निक में मिनीस्टेडियम, ऑटो मोबाईल वर्कशॉप एंव अन्य उन्नयन निर्माण कार्यों को प्रारम्भ किया जा रहा है जिसका आज शिलान्यास सम्पन्न किया गया है। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि ऑटो मोबाइल सेक्टर आपार सम्भवानाऐं हैं जिसको दृष्टिगत रखते हुए अत्यआधुनिक ऑटोमोबाइल वर्कशॉप का निर्माण कराया जा रहा है जिसे अत्यआधुनिक उपकरणों से सुसजित किया जायेगा जिसकेउपरान्त छात्रों को हैन्डसऑन प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा। जिससे उनके रोजगार के अधिक से अधिक अवसर प्राप्त हो सकेगें। उनके द्वारा यह भी अवगत कराया गया कि इस संस्था में वर्कशॉप का नवीनीकरण कार्य पूर्ण कराया गया है साथ ही नवीन लैंग्वेज लैब भी स्थापित कि गयी है। इन कार्यों का लोकापर्ण किये जाने के उपरान्त छात्रों को हँन्डस ऑन ट्रेनिगं एंव उच्च कोटि का प्रशिक्षण प्राप्त हो सकेगा । उनके द्वारा आशा व्यक्त कि गई कि यह पॉलीटेक्निक उच्चतम श्रेणी का हो ताकि यहां के उर्तीण छात्र राज्य देश एंवम विदेशों में भी नाम रोशन करें। उनके द्वारा अन्त में माननीय मंत्री जी का धन्यवाद करते हुए उनके मार्गदर्शन में विभाग को आगे बढाने का आश्वासन दिया गया।

अन्त में अपर निदेशक प्राविधिक शिक्षा श्री देशराज द्वारा समस्त अतिथियों का कार्यक्रम में उपस्थित होने पर धन्यवाद ज्ञापित किया गया।

कार्यक्रम में डा०राजेश उपाध्याय सचिव उत्तराखण्ड प्राविधिक शिक्षा परिषद् रुड़की, डा० मुकेश पाण्डे परीक्षा नियंत्रक प्राविधिक शिक्षा परिषद् रुड़की, श्री एस०के०वर्मा एंवम श्री एम०के०कन्याल उप निदेशक निदेशालय प्राविधिक शिक्षा, सेवानिवृति परीक्षा नियंत्रक श्री राजीव सिंह एंवम श्री ए०के०सक्सेना, श्री एस०पी०सचान प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक विकास नगर श्री आर०पी०यादव प्रधानाचार्य राजकीय पॉलीटेक्निक आमवाल, राजकीय पॉलीटेक्निक देहरादून के समस्त स्टॉफ एंव छात्र-छात्राएँ तथा उत्तराखण्ड पेयजल निर्माण निगम के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed