.डॉ. आशुतोष सयाना ने किया दून अस्पताल की नई बिल्डिंग का निरीक्षण , निर्माण कार्य में सुस्ती दिखने पर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
देहरादून : दून मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. आशुतोष सयाना ने दून अस्पताल में 500 बेड की नई बिल्डिंग का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य में सुस्ती दिखने पर कार्यदायी संस्था से कार्य में तेजी लाने को कहा।
अस्पताल के निरीक्षण के दौरान मरीजों के लिए बेहतर व्यवस्थाएं बनाने के निर्देश चिकित्सकों को दिए। इस दौरान उन्होंने कहा कि अस्पताल में मरीजों के नमूना एकत्रीकरण के लिए न्यूमेटिक ट्यूब सिस्टम जल्द शुरू कराने पर काम हो रहा है। कहा कि न्यूमेटिक ट्यूब सिस्टम शुरू होगा तो इमरजेंसी से ओपीडी ब्लॉक तक मरीजों के सैंपल भेजे जाएंगे। मालूम हो कि अस्पताल में मरीजों को इमरजेंसी से ओपीडी तक अपने सैंपल खुद ही ले जाने पड़ रहे हैं।