डाटकाली में निर्माणाधीन थ्री लेन टनल का कार्य 60 प्रतिशत पूरा हुआ
देहरादून : फरवरी 2022 में शुरू हुआ टनल का काम करीब 60 प्रतिशत से अधिक हो गया है| टनल निर्माण कर रही कंपनी के अधिकारियों का दावा है कि मार्च 2023 तक टनल का कार्य पूरा कर लिया जाएगा. जबकि कंपलीशन डेट दिसंबर 2023 है. दिनरात काम करके टनल को निर्धारित तिथि से 9 माह पहले बनाकर तैयार किया जाएगा|
एक्सप्रेस-वे को डाटकाली में निर्माणाधीन थ्री लेन टनल आधा उत्तराखंड और आधा उत्तर प्रदेश की सीमा में है| टनल की लंबाई 340 मीटर है. टनल की चौड़ाई चौड़ाई 13 मीटर है, जबकि ऊंचाई 7 मीटर के लगभग है| टनल के कर्व का हिस्सा कट गया है, जिसकी ऊंचाई तीन मीटर है| आर-पार होने के बाद सुरंग के अंदर मशीनें आने-जाने लगी है, जिससे कार्य में और तेजी आ गई है|
दून-दिल्ली एक्सप्रेस-वे पर बन रही थ्री लेन टनल का निर्माणाधीन टनल का निर्माण भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी कर रही है| कंपनी के सीएमडी रणवीर सिंह पंवार ने बताया कि टनल का काम करीब 60 प्रतिशत पूरा हो चुका है| बाकी कार्य को भी जल्द से जल्द पूरा करने का प्रयास किया जा रहा है| उन्होंने कहा कि डेट ऑफ एग्रीमेंट के हिसाब से टनल कार्य पूर्ण करने की तिथि दिसंबर 2023 है, लेकिन मार्च 2023 तक टनल कार्य को पूरा कर देगी|
टनल की खोदाई पूरी होने के बाद कर्व का काम पूरा हो गया है| अब टनल में कंक्रीटिंग का कार्य शुरू किया गया है| टनल निर्माण कपंनी भारत कंस्ट्रक्शन के सीएमडी रणवीर पंवार का कहना है कि टनल में लेश मात्र भी कमी नहीं छोड़ी जाएगी| यह राज्य की पहली थ्री लेन टनल है, इसे आकर्षक बनाया जाएगा| उन्होंने बताया कि वह अभी तक उत्तराखंड समेत कई अन्य राज्यों में एक दर्जन से अधिक टनल बना चुके हैं|
एक्सप्रेस-वे पर बन रही 12 एलिवेटेड रोड का भी भारत कंस्ट्रक्शन कंपनी काम कर रही है| 6 किमी. एलिवेटेड निर्माण भारत कंस्ट्रक्शन कपंनी राम कुमार कंस्ट्रक्शन कंपनी के साथ मिलकर कर रही है| टनल के साथ ही 2 किमी. एलिवेटेड रोड निर्माण का काम भी भारत कंस्ट्रक्शन के पास है|
एक्सप्रेस-वे पर निर्माणाधीन टनल का काम सबसे तेज गति से चल रहा है| कार्य की गुणवत्ता पर सबसे अधिक ध्यान दिया जा रहा है| एक्सप्रेस-वे निर्माण को डेट ऑफ कंप्लीशन से पहले पूरा करने का लक्ष्य है|