ट्रक के नीचे घुसी स्कूटी , हादसे में स्कूटी सवार की मौत
धनोरा मार्ग अमरोहा के गजरौला में सामने से आ रहे गन्ना लदे ट्रक में स्कूटी के घुस जाने से देहरादून के अजबपुर कलां निवासी 51 वर्षीय हरेंद्र शर्मा की मौत हो गई। सूचना मिलते ही सीओ अरुण कुमार सिंह, थाना प्रभारी अरिहंत सिद्धार्ध और कुमराला चौकी इंचार्ज बालेंदु कुमार तुरंत मौके पर पहुंच गए। मौके पर जाकर देखा स्कूटी ट्रक के अगले हिस्से के नीचे घुसी है।
पुलिसकर्मियों ने बामुश्किल स्कूटी सवार को बाहर खींचा। स्कूटी भी निकाली गई। मृतक की जेब में मिले आधार कार्ड से स्कूटी सवार की पहचान 51 वर्षीय हरेंद्र शर्मा पुत्र ओम प्रकाश निवासी वार्ड-35 दीप नगर अजबपुर कलां देहरादून के रूप में की गई। मृतक के परिजनों को सूचना देकर पुलिस ने शव मोर्चरी पर रखवाया। सीओ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के परिजन आ रहे हैं।