जी-20 की बैठक में शामिल होने आए विदेशी मेहमान परमार्थ निकेतन आश्रम में गंगा आरती में लेंगे भाग
24 मई 2023 ऋषिकेश: जी 20 बैठक में शामिल होने के लिए विदेशी मेहमान देवभूमि पहुंच चुके हैं. देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर विदेशी मेहमानों का जोरदार स्वागत किया गया. आज 24 मई शाम को सभी विदेशी मेहमान परमार्थ निकेतन आश्रम जाएंगे, जहां पर वो गंगा आरती में भाग लेंगे. विदेशी मेहमानों के जाने के लिए बकायदा जानकी सेतु से पिलर हटा दिया गया है. इसी रास्ते से ही विदेशी मेहमान परमार्थ निकेतन जाएंगे ज्यादा जानकारी देते हुए नरेंद्र नगर उपजिलाधिकारी देवेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि G 20 के मेहमान परमार्थ निकेतन में आरती के लिए जायेंगे. इसको लेकर जानकी सेतु से डिवाइडर के रूप में लगाए गए पिलर हटा दिए गए हैं. मेहमानों को इसी रास्ते से भेजा जाएगा. बता दें कि निर्माण के बाद जानकी सेतु को तीन हिस्सों में बांट दिया गया था, जिसमें दो तरफ से दोपहिया वाहनों के आने-जाने के लिए रास्ते बनाए गए हैं. वहीं, बीच का हिस्सा पैदल आने जाने वालों के लिए बनाया गया था. जानकी सेतु का निर्माण नवंबर 2020 में हुआ था, जिसके बाद पहली बार जानकी सेतु से मोटर कार जायेगी.