जनसंपर्क अभियान के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर एक सिरफिरे ने हमले का किया प्रयास , समर्थकों ने पकड़कर की पिटाई – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

जनसंपर्क अभियान के दौरान कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर एक सिरफिरे ने हमले का किया प्रयास , समर्थकों ने पकड़कर की पिटाई

0

देहरादून 2 जून 2023  : देहरादून के डाकरा बाजार में जनसंपर्क अभियान के दौरान निकले कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी पर एक सिरफिरा अचानक लपक पड़ा। उसने मंत्री को पकड़ने की कोशिश की। इसी बीच वहां मौजूद समर्थकों ने उसे धर लिया। उसके हाथ से डंडा छीनकर उसकी जबरदस्त धुनाई कर डाली। मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे छुड़ाया और थाने ले आई। यहां पता चला कि वह मानसिक रूप से बीमार है। ऐसे में उसे बिना कार्रवाई के ही छोड़कर परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने शुक्रवार को नया गांव और जोहड़ी में जनसंपर्क किया। इसके बाद वह डाकरा बाजार पहुंच गए। उन्होंने दो-चार दुकानदारों से बात की। इसी बीच एक युवक वहां पर डंडा लेकर पहुंच गया। वह अचानक मंत्री के ऊपर लपका और उनके कपड़े फाड़ने का प्रयास किया। मगर, उनके साथ चल रहे समर्थकों ने उसे पकड़ लिया और जमीन पर लेटाकर लात-घूसों से पिटाई शुरू कर दी। मंत्री के साथ मौजूद गार्ड ने भी उसे बचाने का प्रयास किया। इसी बीच सर्किट हाउस चौकी से पुलिसकर्मी भी पहुंच गए। पुलिस ने युवक को पकड़ा और उसके बारे में जानकारी की। पता चला कि वह बिजनौर का रहने वाला है और एक ठेकेदार के यहां बिजली मिस्त्री है। वह बृहस्पतिवार शाम को ठेकेदार के यहां से भाग आया था। सुबह उसने एक डंडा उठाया और आसपास के लोगों को धमकाने लगा। इंस्पेक्टर कैंट संपूर्णानंद गैरोला ने बताया कि उसके परिजनों को भी देहरादून बुला लिया गया था। उन्होंने बताया कि उसे मानसिक बीमारी है। इसके कारण दौरे पड़ते हैं। उसका इलाज भी चल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed