जनपद रुद्रप्रयाग के नवनियुक्त भाजपा जिला पदाधिकारियों की परिचयात्मक बैठक हुई सम्पन्न – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

जनपद रुद्रप्रयाग के नवनियुक्त भाजपा जिला पदाधिकारियों की परिचयात्मक बैठक हुई सम्पन्न

0

सतेन्द्र बर्त्वाल

रुद्रप्रयाग -आज भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश संगठन के निर्देशानुसार जनपद रुद्रप्रयाग के नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों की परिचयात्मक बैठक के साथ-साथ आगामी कार्यक्रमों को दृष्टिगत रखते हुए भाजपा जिला कार्यालय में बैठक का आयोजन किया गया। वैठक की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पवार द्वारा की गई ।

बैठक में जिला प्रभारी ऋषि कण्डवाल एवं जिला सह प्रभारी रघुबीर सिंह बिष्ट ,विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी ,विधायक केदारनाथ श्रीमती शैला रानी रावत एवं मंचासीन वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों का माल्यार्पण कर स्वागत करते हुए ,पार्टी के आगामी कार्यकर्मो के संदर्भ में विस्तृत चर्चा करते हुए रूपरेखा तैयार की गई।

इस से पहले जिला अध्यक्ष महावीर सिंह पंवार द्वारा जिला प्रभारी एवं जिला सह प्रभारी व मंचासीन पदाधिकारियो के साथ साथ नवनियुक्त जिला पदाधिकारियों का स्वागत करते हुए कहा कि पार्टी द्वारा आगामी कार्यक्रमों मैं पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेई जी के जन्मदिवस को सुशासन दिवस के रूप में प्रत्येक बूथ पर मनाया जाएगा साथ ही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के महत्वपूर्ण कार्यक्रमों में से एक मन की बात कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ पर होना सुनिश्चित किया गया । जिसके लिए कार्यकर्ताओं को प्रत्येक बूथ में प्रभारी के रूप में जिम्मेदारी दी गई ।

इस दौरान कार्यक्रम में उपस्थित नवनियुक्त अनुसूचित मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह अध्यक्ष जिला पंचायत रुद्रपयाग का भी जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पवार, जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल, जिला सह प्रभारी रघुवीर सिंह बिष्ट, विधायक रुद्रप्रयाग भरत सिंह चौधरी विधायक केदारनाथ श्रीमती शैला रानी रावत सहित मंचासीन पदाधिकारियों ने स्वागत कर माल्यार्पण किया।

इस दौरान संगठन के जिला प्रभारी ऋषि कंडवाल ने संगठन का वृत्त लेते हुए कहा कि प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता की जिम्मेदारी है कि उन्हें पार्टी को बूथ स्तर पर मजबूत करना है । इस के लिए प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को अपने अपने बूथ पर जाकर पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को संगठन की रीति नीति के साथ करते हुए सरकार की जनपयोगी योजनाओं को जनता तक पहुचाना है ।

इस दौरान जिला सह प्रभारी श्री रघुवीर सिंह बिष्ट ने भी बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि संगठन निरंतर चलने वाली प्रक्रिया है, जिसमें नए पदाधिकारी संगठन में आते हैं जिससे नई ऊर्जा मिलती है और साथ ही उन्होंने कहा कि पार्टी सभी को ध्यान में रखकर ही संगठन की रचना करती है। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रत्येक पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता को पार्टी की रीति नीति के साथ आगामी कार्यकर्मो की जानकारी होनी चाहिए। सभी पदाधिकारियो एवं कार्यकर्ताओ को पार्टी की रीति नीति एवं सरकार की नीतियों को बूथ स्तर पर जाकर आम जनता तक पहुचाना है।

बैठक को विधायक रुद्रप्रयाग भरत चौधरी जी ने भी संबोधित करते हुए कहा कि आने वाले आगामी हर चुनाव में पार्टी विजय हो , इसके लिए सभी कार्यकर्ताओं को एकजुट हो कर काम करना है।

बैठक को विधायक केदारनाथ श्रीमती शैला रानी रावत ने भी संबोधित करते हुए कहा कि जिला संगठन के नवनियुक्त पदाधिकारियों की तरह ही पार्टी के निष्ठावान एवं जनता के बीच स्वच्छ छवि के कार्यकर्ताओं को मंडलो में भी जिम्मेदारी मिले । जिस से जनता के बीच अच्छा संदेश जाय । स्वच्छ छवि एवं निष्ठावान कार्यकर्ता के द्वारा संगठन और अधिक मजबूत होगा। निसंदेह मजबूत संगठन के द्वारा हम आगामी सभी चुनावो में विजय पताका फहरायेंगे ।

इस मौके पर निवर्तमान जिलाध्यक्ष दिनेश उनियाल, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं नवनियुक्त अनुसूचित मोर्चा की प्रदेश उपाध्यक्ष श्रीमती अमरदेई शाह ने भी बैठक को संबोधित किया।

बैठक में प्रदेश सह मीडिया प्रभारी कमलेश उनियाल , पूर्व जिला अध्यक्ष विजय कपरवान, शकुंतला जगवाण, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष चंडी प्रसाद भट्ट , पूर्व महामंत्री विक्रम कंडारी ,महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कुंवरी बर्त्वाल , भाजयुमो जिलाध्यक्ष विकास डिमरी, अल्पसंख्यक मोर्चा जिला अध्यक्ष अब्दुल रहीम, जिला उपाध्यक्ष सुरेन्द्र जोशी , अरुण चमोली ,त्रिलोक सिंह रावत , विजयलक्ष्मी पवार, संपूर्णानंद सेमवाल,प्रेमलाल भारती ,जिला मंत्री ओमप्रकाश बहुगुणा, अंजना रावत, मातबर सिंह बिष्ट , राकेश सिंह भंडारी , गुलाबी देवी ,गंभीर सिंह बिष्ट, जिला कोषाध्यक्ष कुलवीर सिंह रावत ,जिला कार्यालय मंत्री सुनील नौटियाल ,जिला मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल , बुद्धिबल्लभ थपलियाल, पंकज कपरवान , समस्त मंडल अध्यक्ष,मंडल प्रभारी एवं पार्टी के कई निर्वाचित एव संगठन के विभिन्न पदाधिकारी उपस्थित थे।बैठक का सफल संचालन जिला महामंत्री भारत भूषण भट्ट एवं विनोद देवशाली द्वारा किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed