चिल्ड्रेन्स डे के मौके पर शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर शेयर की बच्चौं की फोटो
फिल्मी| शिल्पा शेट्टी अपनी खूबसूरती और फिटनेस को लेकर हमेशा ही लाइमलाइट बटोरती रहती हैं। शिल्पा सोशल मीडिया पर बहुत एक्टिव दिखाई देती हैं और उनकी हर फोटोज और वीडियोज पर फैंस भी दिल खोलकर प्यार लुटाते हैं।शिल्पा अपनी फैमली के साथ बिताए प्यार भरे पलों को भी फैंस के साथ साझा करने से पीछे नहीं रहती हैं। इस बार भी शिल्पा ने चिल्ड्रेन्स डे के मौके पर स्पेशल वीडियो शेयर किया है जिस पर फैंस जमकर प्यार लुटा रहे हैं।
शिल्पा शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर चिल्ड्रेन्स डे के मौके पर एक वीडियो शेयर किया है। क्लिप में उनके दोनों बच्चें आपस में मस्ती करते दिख रहे हैं। वीडियो में शिल्पा के बेटे वियान और बेटी शमिषा कार्पेट पर लेटे हुए एक साथ खेल रहे हैं। शमिषा मस्ती करते हुए बार-बार भाई के पेट पर चढ़ जाती है फिर देखने को मिलता है कि वो वियान के सिर के पास जाकर उसके बालों को जोर-जोर से खींचने लगती हैं।