चारधाम यात्रा में सीएम धामी ने वीआईपी दर्शनों पर रोक लगा दी

इस बार चारधामों की यात्रा करने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। इस वजह से हालात प्रशासन के हाथ से बाहर हो गए हैं। पिछले कुछ दिनों में 28 तीर्थयात्रियों की मौत भी हुइ है। इसे देखते हुए सीएम पुष्कर सिंह धामी ने वीआईपी दर्शनों पर रोक लगा दी है।
चारधाम यात्रा में VIP दर्शनों पर रोक का नियम केदारनाथ सहित सभी चारों धाम पर लागू होगा
वीआईपी दर्शनों की वजह से लाइन में लगे लोगों को और इंतजार करना पड़ता है
हाल ही में चारधाम यात्रा के 28 श्रद्धालुों की मौत हुई और बढ़ती भीड़ से अव्यवस्था फैली हे
यह नियम केदारनाथ सहित सभी चारों धाम पर लागू होगा। वीआईपी दर्शनों की वजह से लाइन में लगे लोगों को और इंतजार करना पड़ता है। फिलहाल, हालात काबू करने के लिए प्रधानमंत्री कार्यालय के निर्देश पर आईटीबीपी की एक कम्पनी को केदारनाथ धाम और यात्रा मार्ग पर तैनात कर दिया गया है।
प्रधानमंत्री कार्यालय ने उत्तराखंड की चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं को लेकर गम्भीरता बरतनी शुरू कर दी है। बीते कुछ दिनों पूर्व चारधाम यात्रा में फैली अव्यवस्थाओं की जानकारी मिलते ही प्रधानमंत्री कार्यालय ने गम्भीरता दिखाते हुए केदारनाथ धाम सहित सोनप्रयाग, उखीमठ तथा यात्रा मार्गों पर आईटीबीपी को व्यवस्था सम्भालने के लिए तैनात कर दिया है। वर्तमान में प्रतिदिन लगभग 50 हजार से अधिक श्रद्धालु चार धामों में दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं।
बीते 3 मई से शुरू हुई चार धाम यात्रा के दौरान अब तक लगभग 28 तीर्थयात्रियों की मौतें हो चुकी हैं, इस पर प्रधानमंत्री कार्यालय ने संज्ञान लिया है। मुख्य सचिव उत्तराखंड एसएस संधू ने कैबिनेट में हुई ब्रीफिंग के बाद चारधाम यात्रा व्यवस्थाओं पर जानकारी दी कि प्रसिद्ध चारधाम यात्रा में पहली बार आईटीबीपी के जवानों की कम्पनी को यात्रा व्यवस्थाओं को संभालने के लिए कमान सौंपी गई है। वही अगर जरूरत पड़ी तो सेना के जवानों को भी तैनात किया जा सकता है।