चमोली में स्कूली बस में लगी आग , पुलिस ने सभी बच्चों को सुरक्षित निकाला बाहर

0

29 अगस्त 2023 उत्तराखंड : आज स्कूली बस में एक बड़ा हादसा होते होते टल गया । चमोली के हल्दापानी गोपेश्वर के पास एक स्कूल बस में आग लगने से दहशत का माहौल बन गया । मौके पर  पहुंची पुलिस ने सभी बच्चों को बस से सुरक्षित बाहर निकाल लिया।पुलिस ने बस चालक और स्कूल प्रबंधक को थाने में बुलाया है।

मंगलवार को कोठियालसैंण में स्थित क्राइस्ट एकेडमी की बस छुट्टी के बाद बच्चों को लेकर गोपेश्वर जा रही थी। हल्दापानी के पास बस से धुआं निकलने लग गया। उसी समय वहां से पुलिस उपाधीक्षक कर्णप्रयाग अमित सैनी गोपेश्वर से लौट रहे थे।उन्होंने अन्य पुलिस कर्मियों की मदद से सभी बच्चों को बस से बाहर निकाला। बस के अंदर कुछ ही सेकंड में काफी धुआं फैल गया। गनीमत रही कि बस में बैठे सभी बच्चे सुरक्षित निकाल लिए गए। पुलिस बस चालक को थाने लेकर आ गई है। साथ ही स्कूल प्रबंधक को भी थाने में बुलाया गया है।घटना के बाद एसपी प्रमेंद्र डोबाल ने सभी स्कूलों की बसों को लेकर चेकिंग अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं। एसपी ने निर्देश दिए हैं कि स्कूल बसों में उपलब्ध होने वाली सुविधाओं की गहन जांच की जाएगी। नियमों का उल्लंघन होने पर विद्यालय प्रबंधन के खिलापु कार्रवाई के निर्देश दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *