गढ़वाल सांसद ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर जन समस्याएं सुनीं – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

गढ़वाल सांसद ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर जन समस्याएं सुनीं

0

 

रुद्रप्रयाग-  जाखतोली दशज्यूला महोत्सव में शिरकत करने के बाद सांसद गढ़वाल तीरथ सिंह रावत ने तल्ला नागपुर के विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण कर जन सुनीं तथा उनके क्षेत्र आगमन पर जनप्रतिनिधि व भाजपा कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत कर क्षेत्र में फैली विभिन्न समस्याओं के ज्ञापनो को सौपकर निराकरण की मांग की ! गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने तल्ला नागपुर के अन्तर्गत घिमतोली , खडपतियाखाल,चोपता , दुर्गाधार, सतेराखाल आदि स्थानों में जनसंपर्क कर जनता की समस्याएं सुनी। इस दौरान पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने ढोल दमाउ के साथ फूल मालाओं से गढ़वाल सासद तीरथ सिंह रावत का स्वागत किया । इस मौके पर मंडल अध्यक्ष गंभीर सिंह बिष्ट एवं क्षेत्र के लोगों ने ग्रामसभा खारसी तोक से सिल्ली तोक तक विधुत लाइन को ठीक करने के संदर्भ में , क्षेत्र की विभिन्न सड़को के संदर्भ में , सतेराखाल में राष्ट्रीय कृत ए टी एम खोलने की मांग की! प्रधान घिमतोली बसन्ती देवी ने ग्राम पंचायत घिमतोली के विभिन्न तोको में सोलर लाइट लगाने की मांग की! भाजपा मीडिया प्रभारी सतेन्द्र बर्त्वाल ने श्री तुंगनाथ एवं मा चंडिका नारी मंदिर के सौन्दर्यकरण करने तथा , राजकीय ऐलोपैथिक चिकित्सालय सतेराखाल के उच्चीकरण की मांग की । इस दौरान गढ़वाल सांसद तीरथ सिंह रावत ने कहा कि भाजपा की उत्तराखंड एवं केंद्र की सरकार विकास के प्रति प्रतिबद्ध है । कोरोना काल मे मोदी सरकार ने मुफ्त राशन ,तथा तेजी से वेकशीनेशन की प्रक्रिया पूर्ण की। केंद्र सरकार ने आयुष्मान योजना लागू की जिसका लाभ सैकड़ों लोगों को मिल चुका है तथा आज चार धाम तक नेशनल हाईवे , ऋषिकेष से कर्णप्रयाग तक रेल लाइन आदि कई योजनाओ पर तेजी से काम चल रहा है इस दौरान भाजपा जिला महामंत्री अनूप सेमवाल ,भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष सचेन्द्र सिंह , ,जितेन्द्र बर्त्वाल ,विजेन्द्र बर्त्वाल , धीरेंद्र बर्त्वाल , उमेद सिंह नेगी, आनंद सिंह रावत , गजाधर प्रसाद वशिष्ठ, क्षेत्र पंचायत सदस्य गोरी लाल , पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य मगन सिंह नेगी नोजुला मंदिर समिति नारी मंदिर के अध्यक्ष दीक्षराज रावत, जीत सिंह मेवाल आदि उपस्थित थे । कार्यक्रम की अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष गम्भीर बिष्ट ने की ।तथा संचालन मण्डल महामंत्री अर्जुन नेगी , विक्रम पेलडा ने किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed