खेत में लगी आग के धुएं के कारण स्कूली बस पलटने से 7 बच्चे झुलसे !!! – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

खेत में लगी आग के धुएं के कारण स्कूली बस पलटने से 7 बच्चे झुलसे !!!

0

गांव बिजलीवाल के पास बुधवार दोपहर बाद दर्दनाक हादसा हो गया। खेत में जल रहे नाड़ की वजह से एक निजी स्कूल की एक बस पलट गई। जिससे बस में आग लग गई। स्कूली बस बच्चों को उन्हें घर-घर छोड़ने जा रही थी। इस हादसे में सात बच्चे आग से झुलस गए। जिनको उपचार के लिए बटाला के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से चार बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार बुधवार दोपहर छुट्टी के बाद स्कूली बस गांव नया पिंड बरकीवाल की तरफ जा रही थी। तभी रास्ते में गांव बिजलीवाल के पास खेतों में किसी ने नाड़ में आग लगाई हुई थी। नाड़ में आग की वजह से बहुत धुंआ उठ रहा था। धुंए के चलते चालक को रास्ता देखने में दिक्कत हुई, परिणाम स्वरूप संतुलन बिगड़ गया और बस खेत में पलट गई,  जिससे आग लग गई।चीख-पुकार सुन स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर बस में सवार बच्चों को बाहर निकाला । बताया जा रहा है कि बस में करीब 32 बच्चे थे। जिसमें सात बच्चे झुलस गए। घायल बच्चों को बटाला के एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती करवाया गया है। चार बच्चों को डिस्चार्ज कर दिया गया है, जबकि 3 बच्चों का इलाज अभी चल रहा है। स्कूली बस पूरी तरह से जलकर राख हो गई। बता दें कि किसानों द्वारा अपने खेतों में नाड़ को आग लगाना सरकार द्वारा प्रतिबंधित है। बावजूद इसके सरेआम खेतों में नाड़ को आग लगाई जाती है। अस्पताल में बच्चों का हाल जानने पहुंचे बटाला के एसडीएम राम सिंह ने कहा कि इस मामले की जांच पड़ताल की जाएगी कि यह हादसा कैसे हुआ। इसके बाद जांच में जो सामने आएगा,उसके अनुसार ही बनती कार्रवाई की जाएगी। एसडीएम ने आगे बताया कि जो बसें सेफ स्कूल वाहन स्कीम आधीन नही चल रहीं,उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।इस हादसे के बारे में चालक जगप्रीत सिंह ने बताया कि जब वह बस लेकर जा रहा था तो खेतों में नाड़ में आग लगी हुई थी और गहरा धुंआ था। एक दम से हवा का तेज झोका आया। अचानक धुंआ बस में भर गया। इसी दौरान बच्चे चिल्लाने लगे तो एक बच्चा उस पर गिर गया। एक दम से बस खेत में पलट गई। सभी बच्चों के बाहर निकलने के बाद बस को आग लग गई। बच्चों को बाहर निकालने में गांव के लोगों ने उसकी मदद की।इस संबंध में थाना किला लाल सिंह के एसएचओ सुखइंदर सिंह ने बताया कि गलती दोनों ही पक्षों की है। पहले तो गलती ड्राइवर की है जिसने इतना धुंआ और आग को देखते हुए अपनी बस आगे निकालने का प्रयास किया। दूसरी गलती खेत मालिक की है जिसने अपने खेत की नाड़ में आग लगाई। एसएचओ ने बताया कि थाना किला लाल सिंह में बस चालक और खेत मालिक के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया जा रहा है। गुरदासपुर जिले के अंतर्गत गेहूं के खेत में फंसी स्कूली बस में लगी आग की पंजाब सरकार जांच कराएगी। शिक्षा मंत्री गुरमीत सिंह मीत हेयर ने इस मामले की जांच के लिए गुरदासपुर के डीसी को निर्देश दिए हैं। उन्होंने जांच रिपोर्ट 24 घंटे के भीतर पूरी करने की हिदायत दी है। इस घटना में बस में सवार सात बच्चे झुलस गए हैं। यह घटना किला लाल सिंह थाना क्षेत्र की है। बिजलीवाल गांव के गुरु हर राय पब्लिक स्कूल की बस 32 बच्चों को लेकर जा रही थी, तभी वह गेहूं के खेत में पलट गई। घटना बुधवार को दोपहर में स्कूल खुलने के बाद की है। इस दौरान बस से डीजल का रिसाव हो गया और गेहूं की पराली से आग पकड़ ली। आसपास के गांवों के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और बच्चों को बचाने लगे। इसके बाद भी बस में सवार सात बच्चे झुलस गए। डीसी इश्फाक ने बताया कि उन्होंने जिला रेड क्रॉस को बच्चों के इलाज का खर्च वहन करने का आदेश दिया है। उन्हें बटाला सिविल अस्पताल ले जाया गया जहां उन्हें खतरे से बाहर घोषित कर दिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed