क्या कर्नल अजय कोठियाल हो सकते हैं भाजपा में शामिल ?

ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि कर्नल अजय कोठियाल भाजपा में शामिल हो सकते हैं।आम आदमी पार्टी से इस्तीफा देने के बाद कर्नल अजय कोठियाल का भाजपा हाईकमान से संपर्क बताया जा रहा है।विधानसभा चुनाव में वे आप के मुख्यमंत्री का चेहरा भी थे, लेकिन चुनाव में खुद के साथ ही आप के अन्य प्रत्याशियों की भी जमानत जब्त हो गई थी। कोठियाल ने पूर्व सैनिकों, बुजुर्ग, महिलाओं, युवाओं और बुद्धिजीवियों की भावनाओं के चलते इस्तीफा देने को वजह बताई थी। कोठियाल के इस्तीफा के कुछ देर के भीतर ही आप के प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष भूपेश उपाध्याय ने भी पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया है।कर्नल अजय कोठियाल के समर्थक उन्हें भाजपा में नई सियासी पारी खेलने के लिए दबाव बना रहे हैंकर्नल भाजपा हाईकमान के वरिष्ठ नेताओं से बातचीत भी चल रही है। हालांकि, स्थानीय स्तर पर अभी तक किसी वरिष्ठ नेता से उन्होंने संपर्क नहीं किया।