कीडे़ पडे अंडो को आंगनबाड़ी केंद्रों में वितरित किया गया !!!
हवालबाग ब्लॉक के ग्राम पंचायत खत्याड़ी आंगनबाड़ी केंद्र से अन्य 44 आंगनबाड़ी केंद्रों को अंडे बांटे जाने थे।

अल्मोड़ा में नौनिहालों और गर्भवती महिलाओं को पौष्टिक आहार के नाम पर जो अंडे आंगनबाड़ी केंद्र भेजे गए, उनमें कई क्रेटों में सड़े अंडे निकले हैं। इन अंडों में कीड़े पड़ गए हैं। शनिवार को हवालबाग ब्लॉक के ग्राम पंचायत खत्याड़ी आंगनबाड़ी केंद्र से अन्य 44 आंगनबाड़ी केंद्रों को अंडे बांटे जाने थे। वितरण के दौरान पेटियों में कई अंडे सड़े मिले। इतना ही नहीं इन अंडों में कीड़े पड़ गए थे, हालांकि इनके वितरण से पहले ही आंगनबाड़ी सेविका और सहायिकाओं की नजर सड़े हुए अंडों पर पड़ी और मामले की सूचना डीपीओ को दी गई। मामला पता लगने पर प्रशासन में खलबाली मच गयी। बाद में आंगनबाड़ी केंद्रों को वही अंडे बांटे गए, जो बिल्कुल सही थे खराब अंडे मिलने की जानकारी आंगनबाड़ी सुपरवाइजर की ओर से मिली थी, जिसके बाद तत्काल वितरण पर रोक लगाकर सभी अंडों को चेक कराया गया। संबंधित सप्लायर की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भेज दी गई है।