कांग्रेस हमेशा सोचती है कि कब मौका मिले और कब माल खाया जाएं : प्रधानमंत्री मोदी – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

कांग्रेस हमेशा सोचती है कि कब मौका मिले और कब माल खाया जाएं : प्रधानमंत्री मोदी

0

5 नवंबर 2023 : खंडवा के छेगांव माखन में आज प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित किया। उन्‍होंने कहा कि खंडवा सिर्फ स्थान नहीं है, बल्कि आस्था, अध्यात्म, इतिहास और आधुनिकता की संगम स्थली है। इसलिए जब भी मुझे इस पवित्र धरती पर आने का अवसर मिला है, ऐसा लगा है जैसे मैं तीर्थ यात्रा पर आया हूं। मध्य प्रदेश को विकास की एक नई ऊंचाई पर पहुंचाना बाकी है। भाजपा ने बहुत मेहनत करके एमपी को इस गड्ढे से बाहर निकाला है और इस काम में भाजपा की तीन-तीन, चार-चार पीढ़ियां खप गई हैं। इसलिए हमें एमपी को कांग्रेस के चंगुल से बचा कर रखना है।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पिछले 10 साल से केंद्र की सत्ता से बाहर है लेकिन इसके बाद भी वो हर राज्य को लालच की नजर से देखती है। कांग्रेस हमेशा सोचती है कि कब मौका मिले और कब माल खाया जाएं। जहां कांग्रेस की सरकार वहां पर सिर्फ झगड़ा है। राजस्थान में इसी तरह 4.5 साल निकल गए। कर्नाटक में 6 महीने हुए और वहां के सीएम को नहीं पता वह सीएम कब रहेंगे या नहीं… खंडवा के विकास पर कहां दिल्ली से मार्केटिंग करता हूं खंडवा को विकास की ऊंचाइयों पर रह जाऊंगा।पीएम मोदी ने कहा, जहां कांग्रेस की भ्रष्ट सरकार बनती है वहां क्या हाल होता है यह आप देश भर में देखिए जहां उनकी सरकार बनी है। राजस्थान में साढ़े 4 साल से वे लोग एक-दूसरे को काटने में लगे हैं। कर्नाटक में तो अभी 6 महीने ही हुए है और सीएम को पता नहीं है कि वे कब सीएम बने रहेंगे। जहां कांग्रेस की सरकार है वहां सत्ता का अहंकार, लूट, भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण, माफिया राज यही सब फलता-फूलता है। इस लिए एमपी को कांग्रेस से बचाना है। कांग्रेस एमपी को अपना ATM बनाना चाहती है, लोकसभा की तैयारी के लिए पूरे एमपी से ट्रैक्टर भर भर के लूट करनी है। प्रधानमंत्री ने जनता की ओर इशारा करते हुए कहा क्या यह मौका उनको देना है। ये लूटने की इजाजत देनी है, जब कांग्रेस केंद्र में थी तो लाखों करोड़ों के घोटाले करके अपना काम चलाती थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *