कबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने विभागों को आपसी समन्वय करते हुए कार्यों को पूर्ण करने के दिए निर्देश – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

कबीना मंत्री सुबोध उनियाल ने विभागों को आपसी समन्वय करते हुए कार्यों को पूर्ण करने के दिए निर्देश

0

देहरादून | मानीनय मंत्री वन, भाषा, निर्वाचन, तकनीकी शिक्षा उत्तराखण्ड सरकार श्री सुबोध उनियाल ने मंथन सभागार में नरेन्द्रनगर विधानसभा क्षेत्रान्तर्गत संचालित जल जीवन मिशन, पेयजल आपूर्ति/निर्माणकार्यों, जल स्त्रोत, नमानी गंगे व गंगा प्रदूषण इकाई के कार्याें के संबंध में समीक्षा बैठक आयोजित करते हुए रेखीय विभागों के अधिकारियों आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने अमृत योजना के अन्तर्गत नरेन्द्र नगर एवं ढालवाला में संचालित सीवर लाईन के कार्यों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश दिए। साथ ही जल संस्थान एवं पेयजल निगम के अधिकारियांे को आपसी समन्वय करते हुए जल जीवन मिशन योजना के अन्तर्गत पानी के पुराने स्त्रोतों का बेहतर उपयोग एवं सरक्षण करने के भी निर्देश दिए।

मा0 मंत्री ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए कि पेयजल आपूर्ति को लेकर जनमानस को किसी भी प्रकार की तकलीफ नहीं होनी चाहिए तथा संचालिंत कार्याें को तेजी से पूर्ण करना सुनिश्चित करेंगे। साथ ही कहा कि सीवर लाईन के कार्यों को समय पर पूर्ण कराएं ताकि जनमानस को आवागमन एवं योजनाओं का लाभ मिल सके। इस दौरान उन्होंने उपस्थित जन प्रतिनिधियों से अपने-अपने क्षेत्रान्तर्गत पेयजल आपूर्ति एवं अन्य योजनाओं की प्रगति तथा आ रही कठियानाइयों की जानकारी ली। जिस पर मा0 मंत्री ने क्रमवार रेखीय विभागों के अधिकारियों से प्रगतिशील कार्यों को समयसीमा तय कर पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने विभागों को आपसी समन्वय करते हुए कार्यों को पूर्ण करने के निर्देश दिए। वहीं पेयजल लाईन आदि कार्यों पर बार-बार सड़क खोदे जाने पर नाराजगी जाहिर करते हुए विभागों को समन्वय से कार्य करने तथा जिलाधिकारी की अध्यक्षता में गठित कमेटी के अनुमोदन के उपरान्त ही सड़क पर लाईन बिछाने का कार्य किया जाए। ताकि निर्धारित समय सीमा पर कार्य पूर्ण हो जिससे जनमानस को भी सुगमता रहेगी तथा बार-बार सड़क खोदने से जनमानस को हो रही परेशानी से बचाया जा सकेगा।
बैठक में अपर सचिव/एमडी जल संस्थान उदयराज सिंह, जिलाधिकारी टिहरी गढवाल सौरभ गंहरवार, मुख्य विकास अधिकारी मनीष कुमार, ब्लाॅक प्रमुख नरेन्द्रनगर राजेन्द्र भण्डारी, आदि जनप्रतिनिधि एवं अपर जिलाधिकारी टिहरी रामजीशरण शर्मा, सीई हैडक्वाटर एस.सी पंत, एसई टिहरी आलोक कुमार, एसई देहरादून प्रवीण कुमार राय, महाप्रबंधक दीपक मलिक, एससीजी नमानी गंगे अक्षय कुमार, ईई.एसआईयू देहरादून एस हसन, उत्तराखण्ड पेयजल निगम राजीव सिंह, सहायक निदेशक सूचना बी.सी नेगी सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed