ओवैसी पार्टी AIMIM ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पनौती वाले बयान की कड़े शब्दों में की निंदा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पनौती बताने वाले बयान को लेकर असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम की प्रतिक्रिया भी सामने आई हैं.AIMIM ने राहुल के बयान पर निशाना साधा है.
ओवैसी की पार्टी AIMIM ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के पनौती वाले बयान की कड़े शब्दों में निंदा की है. पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता मोहम्मद फरहान ने कहा कि पीएम मोदी के खिलाफ इस तरह की टिप्पणी करना गलता है. राजनीति में विरोध प्रतिरोध लगा रहता है, लेकिन पीएम नरेंद्र मोदी बीजेपी के वरिष्ठ नेता होने के साथ ही साथ देश के प्रधानमंत्री भी हैं.एआईएमआईएम नेता ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री देश का सम्मान होता है, राहुल गांधी ने पीएम मोदी के लिए जो कहा उसके लिए उन्हें देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए. पीएम देश की जनता के वोटों से बनता है ना कि किसी संस्था द्वारा चुना जाता है.राहुल गांधी का यह बयान देश के 140 करोड़ लोगों का भी अपमान है.