एफएडीए ने ‘व्यापार-थीम्ड ड्राइविंग सक्सेस टुगेदर’ के 16वें संस्करण का समापन किया – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

एफएडीए ने ‘व्यापार-थीम्ड ड्राइविंग सक्सेस टुगेदर’ के 16वें संस्करण का समापन किया

0

देहरादून- 05 मार्च, 2024: फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (एफएडीए) ने आज दिल्ली में ‘व्यापार- ड्राइविंग सक्सेस टुगेदर’ के 16वें संस्करण का समापन किया। इस कार्यक्रम में दिल्ली प्रशासन और मंत्रालयों के वरिष्ठ अधिकारी, ऑटोमोबाइल उद्योग के प्रतिष्ठित नेता और एफएडीए के 150 से अधिक सदस्य एक साथ एक मंच पर आए।

राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार के माननीय कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश गहलोत ने उद्योग के गणमान्य व्यक्तियों, एफएडीए के प्रेसिडेंट श्री मनीष राज सिंघानिया और एफएडीए दिल्ली की स्‍टेट चेयरपर्सन सुश्री गरिमा मिश्रा के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया।

श्री सिंघानिया और सुश्री मिश्रा के नेतृत्व में इस कार्यक्रम में व्यापार करने में आसानी पर एक अच्छी पैनल चर्चा हुई। इसके अलावा, ‘बिजनेस अपॉर्च्युनिटी विद ओपनिंग ऑफ आरवीएसएफ एंड एटीएस ‘ पर एक मुख्य भाषण भी हुआ। इसके बाद एफएडीए एकेडमी एंड रिसर्च के चेयरमैन और एएसडीसी के वाइस प्रेसिडेंट श्री विंकेश गुलाटी के साथ ऑटोमोटिव स्किलिंग पर एक फायरसाइड चैट हुई। डीलर कम्युनिटी को संबोधित करने के लिए एफएडीए के निमंत्रण की सराहना करते हुए, एनसीटी दिल्ली सरकार के माननीय कैबिनेट मंत्री श्री कैलाश गहलोत ने कहा कि एसोसिएशन परिवार का एक अभिन्न अंग जैसा महसूस करता है जो लगातार समर्थन प्रदान करता है और बदलते कारोबारी माहौल के प्रति समर्पण दर्शाता है। उन्होंने क्षेत्र में दिल्ली सरकार द्वारा विकसित किए गए अनुकूल कारोबारी माहौल पर प्रकाश डालते हुए दिल्ली परिवहन उद्योग में किए गए महत्वपूर्ण योगदान पर जोर दिया।

 

उन्होंने आगे बताया कि सरकार ने 47 में से 45 से ज्यादा सेवाओं को सफलतापूर्वक फेसलेस मोड में बदल दिया है जिसके चलते पिछले दो सालों में 53 लाख से ज्यादा पंजीकरण हुए हैं। उनका मानना है कि यह उपलब्धि उपभोक्ताओं के लिए स्वामित्व के अनुभव को काफी बेहतर बनाती है। मैनपॉवर को कुशल बनाने में राज्य आईटीआई को समर्थन देने के एफएडीए के नजरिए की सराहना करते हुए, उन्होंने देश के अकुशल वर्कफोर्स को सशक्त बनाने के लिए स्थानीय असंगठित सेवा स्टेशनों से इन प्रयासों को शुरू करने का प्रस्ताव दिया।

 

एफएडीए के प्रेसिडेंट श्री मनीष राज सिंघानिया ने कहा, “दिल्ली में ‘व्यापार’ के 16वें संस्करण की मेजबानी करना सौभाग्य की बात है। यह जमावड़ा भारतीय ऑटोमोटिव रिटेल उद्योग में दिल्ली के महत्व को दर्शाता है। हम सभी सदस्यों से व्यावसायिक विकास को सुनिश्चित करते हुए अनुकरणीय सेवा की प्रतिबद्धता जारी रखने का आग्रह करते हैं। एफएडीए सदस्यों को सपोर्ट करने, कौशल और सहयोग को बढ़ावा देने के लिए समर्पित है। एफएडीए ऑटोमोबाइल उद्योग के लिए कुशल जनशक्ति लाने के लिए आवश्यक संसाधन प्रदान करने के लिए राज्य संचालित आईटीआई के साथ सहयोग करेगा।”

 

एफएडीए, दिल्ली की चेयरपर्सन सुश्री गरिमा मिश्रा ने कहा, “हम दिल्ली में व्यापार को मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया से उत्‍साहित हैं। संवाद और ज्ञान-साझा करने के माध्यम से, हम लगातार तरक्‍की करने के साथ ही शहरी परिवहन में बदलाव के सरकार के नजरिए का समर्थन करना चाहते हैं।”

 

इस इवेंट में दिल्ली एनसीआर रीजन से 150 ऑटोमोबाइल डीलरों ने भाग लिया। पैनल चर्चाओं ने देश भर में प्रतिस्पर्धी, कुशल और कारोबार के अनुकूल वातावरण के लिए एफएडीए की प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला। एफएडीए बदलते कारोबारी माहौल के अनुसार चुनौतियों का समाधान करने और इंडस्ट्री वर्कफोर्स का कौशल बढ़ाने के लिए समर्पित है। इस सभा ने न केवल गहन चर्चा के लिए एक मंच के रूप में कार्य किया, बल्कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में सफलता के लिए सामूहिक संकल्प को भी मजबूत किया।

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed