एनएचएआई ने अतिक्रमण किया हुआ समुदाय विशेष का धार्मिक स्थल का तोड़ा हिस्सा, लोगों ने किया जमकर हंगामा
22 अक्टूबर 2023 :आईएसबीटी के पास अतिक्रमण किया हुआ समुदाय विशेष का धार्मिक स्थल का हिस्सा एनएचएआई ने शनिवार तोड़ दिया जिससे कुछ लोगों ने वहां पहुंचकर जमकर हंगामा काटा।
रात तक हंगामे को शांत कराने के लिए पुलिस फोर्स मौके पर मौजूद रही। इस कारण क्षेत्र में लंबा जाम भी लगा। एनएचएआई डोईवाला खंड के अधिशासी अभियंता प्रवीण कुमार ने बताया कि आईएसबीटी के पास इस धार्मिक स्थल को अतिक्रमण कर बनाया गया था।इस संबंध में पहले भी चेतावनी जारी की गई थी। लेकिन, यहां के साढ़े सात मीटर के हिस्से को मुक्त नहीं किया जा रहा था। इस पर पूर्व सूचना के आधार पर एनएचएआई की टीम पुलिस के साथ जेसीबी लेकर पहुंची थी। करीब चार घंटे की कार्रवाई के बाद धार्मिक स्थल का अतिक्रमण किया गया हिस्सा तोड़ दिया गया।
एनएचएआई की कार्रवाई की सूचना के बाद समुदाय विशेष के कुछ स्थानीय लोग भी वहां पहुंच गए। लोगों ने वहां पर जमकर नारेबाजी कर हंगामा शुरू कर दिया। राजमार्ग प्राधिकरण की इस कार्रवाई को उन्होंने गलत ठहराया।