ऋषिकेश में राफ्ट पलटने से दो की मौत – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

ऋषिकेश में राफ्ट पलटने से दो की मौत

0

फूलचट्टी में राफ्ट पलटने के बाद डूबे कोलकाता के पर्यटक का शव एसडीआरएफ ने पशुलोक बैराज जलाशय से बरामद किया है। वहीं पुलिस को जलाशय में एक दूसरा शव भी मिला है। जिसकी पहचान अब तक नहीं हो पाई है। पुलिस ने दोनों शवों का एम्स ऋषिकेश की मोर्चरी में रखवा दिया है। पुलिस ने अज्ञात शव की शिनाख्त के लिए हाल में सच्चाधाम घाट के पास में गंगा में डूबे एक पर्यटक के परिजनों को बुलाया है।12 मार्च को फूलचट्टी में गोल्फ कोर्स रैपिड के पास राफ्ट पलटने से चार पर्यटक गंगा में बह गए थे। इनमें से दो पर्यटकों को राफ्टिंग गाइड और हेल्पर ने रेस्क्यू कर लिया था। एक अन्य पर्यटक तैरकर चट्टान पर चढ़ गया था। लेकिन गंगा में गिरते ही कोलकाता के पर्यटक अंकित मुखर्जी की लाइफ जैकेट खुल गई थी। जिससे वह नदी की तेज धारा में ओझल हो गया था।10 दिन चले सर्च अभियान के बाद पुलिस को मंगलवार को पशुलोक बैराज जलाशय से दो शव बरामद किए। एसडीआरएफ ढालवाला प्रभारी कविंद्र सजवाण ने बताया किए पहले शव की पहचान अंकित मुखर्जी (25) निवासी सूर्य सारणी बैरकपुर, कोलकाता, पश्चिम बंगाल के रूप में हुई है। राफ्टिंग के दौरान पहने हेलमेट से मृतक की पहचान हुई। उन्होंने बताया दूसरे शव की अब तक पहचान नहीं हो पाई है।

कविंद्र सजवाण ने बताया कि रविवार को मनीष (32) निवासी ग्राम सूरत, पोस्ट ऑफिस कामरेज, जिला सूरत, गुजरात गंगा में बह गया था। युवक के परिजनों को दूसरे शव की शिनाख्त के लिए सूचित किया गया है। एसडीआरएफ ने दोनों शव पुलिस को सौंप दिए। पुलिस शवों को एम्स की मोर्चरी में रखवा दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed