उत्तराखंड

ऋतु खंडूड़ी ने सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की सचिव अल्का उपाध्याय से की मुलाकात

जल्द से जल्द सीआरएफ समेत सभी प्रोजेक्ट की स्वीकृति दे दी जाएगी

प्रेस विज्ञप्ति। नई दिल्ली। कोटद्वार नजीबाबाद सड़क को सुधारने के लिए उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण ने आज राष्ट्रीय राजधानी नई दिल्ली में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय की सचिव श्रीमती अल्का उपाध्याय से मुलाकात की।

मेरठ-पौड़ी राष्ट्रीय राजमार्ग(NH 534) जिसका प्रचलित नाम कोटद्वार नजीबाबाद सड़क भी है की स्थिति की वजह से आने-जाने वाले यात्रियों को बेहद असुविधा का सामना करना पड़ता है।
विधानसभा अध्यक्ष को सचिव श्रीमती अलका उपाध्याय ने इस संबंध में अवगत कराया व त्वरित कार्यवाही का आश्वासन दिया और जल्द से जल्द सीआरएफ समेत सभी प्रोजेक्ट की स्वीकृति भी दे दी जाएगी ऐसा भरोसा भी दिया।
सचिव अलका उपाध्याय ने यह भी अवगत कराया कि सभी स्वीकृती केंद्र , प्रदेश व वन विभाग से ले ली गईं हैं व टेण्डर प्रक्रिया जारी है ।
आपको बताते चलें की पूर्व में भी इस सड़क के संबंध में श्रीमती ऋतु खंडूड़ी भूषण ने एनएचएआई के उच्च अधिकारियों से मिलकर सड़क के मरम्मत के संबंध में निर्देशित किया था व उसके बाद भी गड्ढे भरने का कार्य पूरा हुआ था ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button