उत्तराखंड राज्य स्थापना पर सीएम देंगें राज्य कर्मचारियों को सौगात

उत्तराखंड में राज्य कर्मचारियों के महंगाई भत्ता, डीए पर दिवाली से अब तक धामी सरकार फैसला नहीं ले पाई है। राज्य कर्मचारियों को धामी सरकार से डीए के रूप में दिवाली का इंतजार था, लेकिन धामी सरकार ने दिवाली पर सिर्फ बोनस की फाइल पर ही मंजूरी दी। जिस कारण डीए पर कर्मचारियों की नजर थी। राज्य सरकार ने राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर पर कर्मचारियों को ये सौगात देने की तैयारी की है।
उत्तराखंड के करीब 3 लाख कार्मिकों और पेंशनरों को महंगाई भत्ता, डीए का अब भी इंतजार है। प्रदेश मंत्रिमंडल की बैठक में राज्य कर्मचारियों को दिवाली बोनस और चार प्रतिशत डीए देने पर सहमति बनी थी। कैबिनेट ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को इन दोनों प्रस्तावों पर निर्णय लेने के लिए अधिकृत किया था। लेकिन सीएम धामी ने दिवाली में बोनस की फाइल पर ही मंजूरी दी। अब राज्य स्थापना दिवस पर सौगात मिलेगी।