उत्तराखंड के देहरादून में सबसे अधिक 212 लोग संक्रमित
उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण के 716 नए मामले मिले हैं। जबकि दो मरीजों की मौत हुई है। ये मरीज श्री महंत इंदिरेश अस्पताल, देहरादून और बेस अस्पताल, श्रीनगर में भर्ती थे। इधर, 1354 मरीज स्वस्थ्य भी हुए हैं। कोरोना संक्रमण दर 3.14 प्रतिशत रही है।स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, निजी व सरकारी लैब से 20 हजार 853 सैंपल की जांच रिपोर्ट प्राप्त हुई। इनमें 20 हजार 137 सैंपल की रिपोर्ट निगेटिव आई है। देहरादून में सबसे अधिक 212 लोग संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा चमोली में 88, हरिद्वार में 87, पौड़ी में 74, नैनीताल में 47, ऊधमसिंह नगर में 38, चंपावत में 29, टिहरी में 26, पिथौरागढ़ में 21, उत्तरकाशी में 17, रुद्रप्रयाग में 14 व बागेश्वर में सात लोग संक्रमित मिले हैं। इधर, विभिन्न जिलों से 22 हजार 56 सैंपल कोरोना जांच को भेजे गए हैं।प्रदेश में अब तक कोरोना के चार लाख 32 हजार 364 मामले आए हैं। इनमें से चार लाख सात हजार 895 लोग (94.34 प्रतिशत) स्वस्थ हो चुके हैं। कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 7560 है। देहरादून में सबसे अधिक 3932 सक्रिय मामले हैं। जबकि पौड़ी में 1214 सक्रिय मामले हैं। कोरोना संक्रमण से अब तक 7635 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।