उत्तराखंड

उत्‍तराखंड की पांच विधानसभा सीटों में रही कांटे की टक्‍कर

इन सीटों पर मतगणना के दिन आ रहे रुझान चुनाव लड़ रहे प्रत्‍याशियों की धड़कनें बढ़ाते रहे

उत्‍तराखंड में विधानसभा चुनाव संपन्‍न हो गए हैं। जिसमें 47 सीटों पर भाजपा ने पूर्ण बहुमत प्राप्‍त किया। वहीं कांग्रेस के हाथ 19 सीटें आईं। दो सीट बसपा तो दो सीट निर्दलीयों के खाते में आई। वहीं कुछ सीटों पर कांटे का मुकाबला देखने को मिला। इन सीटों पर मतगणना के दिन आ रहे रुझान चुनाव लड़ रहे प्रत्‍याशियों की धड़कनें बढ़ाते रहे। ऐसी पांच सीटों पर कहीं प्रत्‍याशी 127 वोट से जीते तो कहीं 182 वोटों से

उत्‍तराखंड की पांच विधानसभा सीटों में अल्‍मोड़ा, द्वाराहाट, श्रीनगर, मंगलौर और टिहरी में काटे की टक्‍कर। अल्‍मोड़ा सीट से विजयी रहे कांग्रेस प्रत्‍याशी मनोज शर्मा अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्‍याशी कैलाश शर्मा से केवल 127 वोट के अंतर से जीते हैं। मनोज शर्मा को 24439 और कैलाश शर्मा को 24312 वोट मिले। द्वाराहाट सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी मदन सिंह बिष्‍ट ने 182 वोट के अंतर से जीत दर्ज की है। इन्‍हें 177766 वोट मिले हैं। वहीं उनके प्रतिद्वंदी रहे भाजपा प्रत्याशी अनिल सिंह शाही को 17584 वोट मिले हैं।श्रीनगर सीट से भाजपा प्रत्‍याशी धनसिंह रावत ने 587 वोट के अंतर से जीत दर्ज की है। इन्‍हें 29618 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस प्रत्‍याशी गणेश गोदियाल को 29031 वोट मिले हैं। मंगलौर सीट से बसपा के प्रत्‍याशी करीम अंसारी ने 598 वोट के अंतर से जीत दर्ज की है। इन्‍हें 32661 वोट मिले हैं। वहीं कांग्रेस के प्रत्‍याशी काजी निजामुद्दीन को 32062 वोट मिले हैं। टिहरी सीट से भाजपा प्रत्‍याशी किशोर उपाध्‍याय 951 वोट से अंतर से जीते हैं। इन्‍हें 19802 वोट मिले हैं, वहीं उत्‍तराखंड जनएकता पार्टी के दिनेश धनै को 18851 वोट मिले हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button