उत्तराखंड का हित और यहां के युवाओं का सुखद भविष्य, हमारे लिए सबसे पहले हैं : सीएम धामी
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा की पदयात्रा मे कहा उत्तराखण्ड में मूल निवास हो, भू-कानून हो या जनहित से जुड़ा कोई अन्य मुद्दा, राज्य के हित में जहां भी जरूरत पड़ेगी, हमारी सरकार उसमें एक फीसदी भी पीछे नहीं रहेगी। उत्तराखंड का हित और यहां के युवाओं का सुखद भविष्य, हमारे लिए सबसे पहले हैं।
उन्होंने कहा कि हाल में इन्वेस्टर्स समिट के दौरान प्रदेश में निवेश के जो प्रस्ताव मिले हैं, सरकार उनमें भी सबसे पहले उन्हीं को प्राथमिकता देगी, जो यहां के युवाओं को रोजगार देने वाले होंगे।पवेलियन ग्राउंड में हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन की शुरुआत भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी को याद करने के साथ की। धामी ने कहा कि पूर्व पीएम अटल ने उत्तराखंड बनाया, अब पीएम मोदी उसे संवार रहे हैं।पीएम मोदी के नेतृत्व में विश्व स्तर पर भारत को नई पहचान मिली है। साथ ही श्री राम मंदिर निर्माण का सपना सच हो रहा है। कश्मीर से धारा-370 खत्म हुई। तीन तलाक से मुस्लिम महिलाओं को निजात मिली। सीएम ने कहा कि उत्तराखंड की बात करें तो हमारी सरकार ने हमेशा बातचीत को प्राथमिकता देकर हर मुद्दे का हल निकाला है।भाजपा सरकार संवाद के रास्ते हमेशा खुले रखती है। राज्य में कर्मचारी आंदोलन करते थे, पर सरकार ने उनसे भी बातचीत कर मुद्दे हल किए। मूल निवास व भू कानून को लेकर भी सरकार प्रदेश और युवाओं के हित में ही निर्णय लेगी।