उत्तराखंड कांग्रेस ने राहुल गांधी के “भारत जोड़ो ” यात्रा के समर्थन में निकाली पदयात्रा
देहरादून : आज कांग्रेस पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना के नेतृत्व में राहुल गांधी की “भारत जोड़ो ” यात्रा के समर्थन में पदयात्रा निकाली गई।इस यात्रा में मंहगाई, बेरोजगारी, अंकिता भंडारी हत्याकांड, भर्ती परीक्षा घोटाला जैसे ज्वलंत मुददों को उठाया गया ।
पदयात्रा शुरू होने से पूर्व कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए धस्माना ने प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार को आडे़ हाथों लेते हुए कहा कि सरकार बेरोजगारों को काम उपलब्ध नहीं करवा पा रही है और इससे युवाओं में भारी रोष है । उन्होंने कहा, ”राज्य सरकार न केवल युवाओं को रोजगार देने में पूरी तरह से विफल रही है बल्कि जो भर्ती परीक्षाएं आयोजित भी की गयीं, उनमें भी घोटाले हो गए।’ कांग्रेस नेता ने त्रिवेंद्र सिंह रावत और तीरथ सिंह रावत का जिक्र करते हुए कहा कि भाजपा के अपने ही नेताओं ने ‘कमीशनखोरी’ को स्वीकार कर राज्य सरकार की पोल खोल कर रख दी है ।