आईएमए देहरादून से भारतीय सेना को मिले 355 अफसर !!! – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

आईएमए देहरादून से भारतीय सेना को मिले 355 अफसर !!!

0

देहरादून : देहरादून के इंडियन मिलिट्री अकेडमी  से इस साल भारतीय सेना को 355 नौजवान अफसर मिले हैं।  मार्क्स कॉल के साथ इन नौजवानों की पासिंग आउट परेड शुरू हुई ।

जैसे ही कैडेट चैडवुड ने ड्रिल स्क्वायर की ओर मार्च किया, सामने दर्शक दीर्घा में बैठे परिवार के सदस्यों ने उनका उत्साह बढ़ाया। आईएमए से शपथ लेने के बाद उन्होंने सेना में लेफ्टिनेंट के तौर पर काम करने का पहला कदम उठाया और चले गए. आईएमए से पासआउट हुए कुल 394 कैडेट्स में से 39 विदेशी कैडेट होंगे। 355 भारतीय कैडेट सेना की अलग-अलग कोर में शामिल होकर देश के कोने-कोने में सेवा देने जाएंगे. परेड की सलामी उत्तरी कमान के जीओसी ने ली। इसे जनरल एमवी सुचिन्द्र कुमार ने लिया.इस दौरान आईएमए कमांडेंट ले. जनरल संदीप जैन, डिप्टी कमांडेंट मेजर जनरल आलोक नरेश भी मौजूद रहे।

 इन्हे मिला अवार्ड

  • स्वार्ड आफ आनर- प्रवीण सिंह
  • स्वर्ण पदक – प्रवीण सिंह
  • रजत पदक- मोहित कापड़ी
  • रजत पदक टीजी – विनय भंडारी
  • कांस्य पद- शौर्य भट्ट
  • चीफ आफ आर्मी स्टाफ बैनर-कोहिमा कंपनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed