आईआईटी रुड़की में 175 वें स्थापना दिवस का भव्य आयोजन
रुड़की: आईआईटी रुड़की में 175वां स्थापना दिवस का भव्य आयोजन किया गया| जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने शिरकत की| साथ ही विशिष्ट अतिथि के तौर पर भारत सरकार में डाक विभाग के सचिव विनीत पांडे मौजूद रहे|
बता दें कि भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की का 175वां स्थापना दिवस समारोह शुक्रवार को मनाया गया| आईआईटी रुड़की द्वारा 175 वर्ष का इतिहास रचने पर संस्थान को बधाई देते हुए लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि आईआईटी रुड़की अनुसंधान में सबसे आगे है| देश और क्षेत्र के विकास में योगदान देता रहा है| उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आईआईटी रुड़की सदैव राष्ट्र सेवा में समर्पित रहेगा और भारत के लिए विश्व गुरु की योग्यता और पहचान सुनिश्चित करेगा|
वहीं, स्मारक डाक टिकट जारी करते हुए भारत सरकार डाक विभाग के सचिव विनीत पांडे ने कहा कि आईआईटी रुड़की प्रौद्योगिकी शिक्षा और समाज के विकास में योगदान देने वाला सुप्रतिष्ठित संस्थान है| संस्थान के सफर में इस ऐतिहासिक उपलब्धि के उपलक्ष्य में स्मारक डाक टिकट जारी करना उनके लिए सम्मान की बात है| 175वें स्थापना दिवस समारोह के उपलक्ष्य में एक स्मारक डाक टिकट, सिक्का और ‘कॉफी टेबल’ बुक का लोकर्पण भी किया गया. साथ ही आईआईटी रुड़की के प्राचीन गौरवशाली इतिहास को दुनिया के सामने रखा गया है|