अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने पकड़ी स्टांप चोरी, वसूली के लिए नोटिस जारी किए – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने पकड़ी स्टांप चोरी, वसूली के लिए नोटिस जारी किए

0

8 मई 2023 :  उत्तराखंड के देहरादून जिले में 18 लाख 67 हजार 226 रुपए की स्टांप शुल्क की चोरी पाई गई। इस मामले में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व ने वसूली के लिए नोटिस जारी किए हैं। इसके साथ ही संबंधित पर आठ लाख रुपये से अधिक का जुर्माना लगाया है।

एसडीएम वित्त एवं राजस्व ने जांच करने पर पाया कि 1,867,226 रुपए स्टांप ड्यूटी में कमी पाई गई. इस पर 8,45,509 रुपए का जुर्माना और 6,24,130 रुपए का ब्याज सहित कुल 3,346,865 रुपए जमा कराने के लिए ऋतु गर्ग, संजू परमार, मोहन, सुप्रिया रावत, संजीव, नंदा देवी और पवन कुमार को नोटिस भेजा गया है. साथ ही धनराशि निर्धारित समय अवधि पर जमा ना कराए जाने पर अतिरिक्त धनराशि जमा करवाई जाएगी. एडीएम वित्त एवं राजस्व रामजी शरण शर्मा ने बताया कि स्टांप ड्यूटी चोरी प्रकरण में मौके पर जाकर संपत्ति के रकबे का निरीक्षण किया गया, तो स्टांप चोरी का मामला समाने आया है. जिसके बाद जिला प्रशासन द्वारा सभी स्टांप चोरी किए लोगों के खिलाफ जुर्माना और ब्याज सहित धनराशि जमा करने के लिए नोटिस भेजा गया है. साथ ही आम जनता से अपील की गई है कि संपत्ति खरीदते और बेचते समय निर्धारित शुल्क जमा कराएं. संपत्ति की जांच होने पर 4 गुना अधिक जुर्माने के साथ ही अन्य कार्रवाई की जाती है, जिससे संबंधितों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed