अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से पिकअप वाहन के चालक की मौके पर हुई मौत – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

अनियंत्रित होकर खाई में गिरने से पिकअप वाहन के चालक की मौके पर हुई मौत

0

5 सितंबर 2023  : विकासनगर बाजार से परचून का सामान लेकर त्यूणी जा रहा पिकअप वाहन हरिपुर-क्वानू-मीनस मार्ग पर जामुवा के पास अनियंत्रित होकर करीब पांच सौ मीटर नीचे खाई में पलट गया। हादसे में वाहन चालक की मौके पर ही मौत हो गई।घटना की सूचना के तुंरत बाद नायब तहसीलदार चकराता केशवदत्त जोशी, कानूनगो राजेंद्र लाल व क्षेत्रीय राजस्व उपनिरीक्षक रोशन लाल शर्मा एसडीआरएफ टीम के साथ मौके पर पहुंचे। राजस्व पुलिस व एसडीआरएफ टीम ने स्थानीय ग्रामीणों की मदद से संयुक्त रेस्क्यू कर चालक के शव को विकट खाई से किसी तरह बाहर निकाला।नायब तहसीलदार जोशी ने कहा सड़क दुर्घटना में मृतक चालक की पहचान रियासत अली (45) पुत्र अलीहसन निवासी कलियर शरीफ रुड़की हरिद्वार के रूप में हुई। लोडर वाहन में चालक के अलावा कोई अन्य व्यक्ति सवार नहीं था। नायब तहसीलदार ने दुर्घटना की स्पेशल जांच रिपोर्ट उपजिलाधिकारी को प्रेषित की है।राजस्व निरीक्षक राजेंद्र लाल ने कहा जांच में सड़क दुर्घटना की वजह चालक को नींद की झपकी आना प्रतीत होता है। पुलिस हादसे के सही कारणों का पता लगा रही है। पुलिस ने विकासनगर की मोर्चरी में पोस्टमार्टम की कार्रवाई होने के बाद शव स्वजन को सौंप दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed