अग्निवीर योजना को लेकर भाजपा और कांग्रेस फिर आमने-सामने, भाजपा ने जवाबी अभियान की बागडोर कर्नल कोठियाल और शौर्य डोभाल को दी
देहरादून 18 जुलाई 2023 : अग्निवीर योजना को लेकर भाजपा और कांग्रेस फिर आमने-सामने आ गए हैं. कांग्रेस के इस मुद्दे पर पदयात्रा शुरू करने के जवाब में भाजपा प्रदेशभर में जागरूकता अभियान शुरू करने जा रही है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट ने अभियान की बागडोर कर्नल अजय कोठियाल (रि.) और प्रदेश कार्य समिति के सदस्य व इंडिया फाउंडेशन के निदेशक शौर्य डोभाल को सौंपी है. पत्रकारों से बातचीत में कर्नल कोठियाल ने अग्निवीर योजना पर पार्टी का पक्ष रखा. कहा सेना अपनी जरूरत के हिसाब से बदलाव करती है, ताकि सीमाएं महफूज रखी जा सकें. कुछ समय बाद बदलाव के सकारात्मक नतीजे आएंगे. यहां प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर चौहान, सह मीडिया प्रभारी राजेंद्र नेगी आदि मौजूद रहे.
अग्निवीर से 50 सेना में जा सकते हैं. कोठियाल ने कहा कि अग्निवीर योजना में अभी 25 फीसदी युवाओं को सेना में जाने का मौका है. अब केंद्र सरकार इसे 50 फीसदी करने जा रही है. केंद्र में इस पर सैंद्धातिक सहमति बन चुकी है. इसके साथ ही अर्ध सैनिक बलों में भर्ती में वरीयता के अलावा सरकारी नौकरियों में अग्निवीर का कोटा भी निर्धारित हो सकता है.