अंकिता भंडारी हत्याकांड में जांच पड़ताल के दौरान वनंत्रा रिजॉर्ट में मिले कई चौंकाने वाले सबूत मिले !!!
अंकिता भंडारी हत्याकांड में एक से एक नए खुलासे हो रहे हैं । जिस रिजॉर्ट में अंकिता भंडारी काम करती थी वहां कर्मचारियों को प्रताड़ित करने के कई सबूत मिले हैं। कई कर्मचारियों ने पुलिस के नाम वेतन न देने और मारपीट के शिकायती पत्र लिखे हैं। वहीं छत पर एक बड़ा पिंजरा और उसके आसपास जमा शराब की बोतलें प्रताड़ना की गवाही दे रही हैं। रिजॉर्ट में काम करने वाले रुद्रप्रयाग निवासी एक युवक को पुलकित आर्य ने बंधक बनाया था। युवक को ऋषिकेश के सामाजिक कार्यकर्ता अरविंद हटवाल ने बंधन मुक्त कराया था। रविवार को जब वनंत्रा रिजॉर्ट में पड़ताल की गई तो कई चौंकाने वाले सबूत सामने आए। छत पर एक बड़े जानवर को कैद करने वाला पिंजरा रखा था।पिंजरे के आसपास महंगी अंग्रेजी शराब की कई बोतलें जमा थी। कई कर्मचारियों ने पुलकित आर्य के मारपीट और प्रताड़ित करने की बात कही है।रिजॉर्ट के पूर्व कर्मचारी विवेक भारद्वाज और ईशिता भारद्वाज ने भी पुलकित आर्य के नशे की हालत में कर्मचारियों से मारपीट और प्रताड़ित करने की बात कही है। ईशिता ने बताया कि अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता रिजॉर्ट में लड़कियां लाता था। इनमें कुछ लड़कियां कई बार आती थी तो कुछ नई लड़कियां भी होती थी। पूर्व कर्मचारी ईशिता भारद्वाज ने बताया कि पुलकित आर्य और अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता वनंत्रा रिजॉर्ट में अवैध धंधे चला रहे थे। उन्होंने कहा कि सौरभ उनके साथ शामिल नहीं था। उन्होंने बताया कि सौरभ उनको पुलकित के कमरे में न जाने की बात कहता था। सौरभ ने उनको राखी बांधने के लिए भी कहा था। ईशिता ने बताया कि सौरभ, पुलकित आर्य और अंकित उर्फ पुलकित गुप्ता के षड्यंत्र में फंस गया।