Uncategorizedदेश

नशे में धुत युवकों ने रोके जाने पर कर दी फायरिंग

चबूतरे से हटने के लिए कहे जाने पर तैश में आकर रोहित उर्फ जयसूर्या निवासी गौरभीट, हर्षवर्धन सिंह निवासी बाराबंकी, शिवम गुप्ता निवासी गौरभीट और यार मोहम्मद निवासी रहीमनगर ने असलहे लेकर धावा बोल दिया था।

 लखनऊ फैजुल्लागंज नयापुरवा निवासी रामपाल साहू के मुताबिक घर के सामने कुछ युवक बैठ कर शराब पी रहे थे। जिन्हें रामपाल ने वहां से हटने के लिए कहा था। पीड़ित के मुताबिक युवक नशे में बुरी तरह से धुत थे। चबूतरे से हटने के लिए कहे जाने पर तैश में आकर रोहित उर्फ जयसूर्या निवासी गौरभीट, हर्षवर्धन सिंह निवासी बाराबंकी, शिवम गुप्ता निवासी गौरभीट और यार मोहम्मद निवासी रहीमनगर ने असलहे लेकर धावा बोल दिया था। रामपाल के घर में घुस कर परिवार को पीटा गया। इस बीच दबंगों ने असलहों से फायरिंग की थी। जिसमें रामपाल के बेटे सुमित (15) के पैर में गोली लग गई थी। ताबड़तोड़ गोली चलाए से लोग दहशत में आ गए थे। रामपाल ने किसी तरह से पुलिस कंट्रोल रूम पर सूचना दी थी। इंस्पेक्टर मड़ियांव अनिल कुमार के अनुसा जयसूर्या को गिरफ्तार तमंचा बरामद किया गया है। वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें रवाना की गई हैं। वहीं, गोली लगने से घायल सुमित की हालत खतरे से बाहर है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published.

Back to top button