UKSSSC परीक्षा में गड़बड़ी की जांच को लेकर देहरादून में जन संवाद, आयोग ने दिया निष्पक्ष जांच का भरोसा

0

🗓️ देहरादून, 8 अक्टूबर 2025 — उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (UKSSSC) की 21 सितंबर को आयोजित प्रतियोगी परीक्षा में कथित गड़बड़ियों की जांच के लिए गठित एकल सदस्यीय आयोग ने आज देहरादून में जन संवाद कार्यक्रम आयोजित किया। मा. न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) यू.सी. ध्यानी की अध्यक्षता में यह संवाद सर्वे चौक स्थित आईटीडीए ऑडिटोरियम में संपन्न हुआ।

🕵️ निष्पक्षता और पारदर्शिता का वादा

  • न्यायमूर्ति यू.सी. ध्यानी ने कहा कि जांच पूरी तरह निष्पक्ष, पारदर्शी और साक्ष्यों पर आधारित होगी।
  • आयोग विभिन्न जिलों में जाकर जनता से संवाद कर रहा है ताकि अंतिम रिपोर्ट में सभी पक्षों को शामिल किया जा सके।

👥 जन संवाद में उठी आवाजें

  • अभ्यर्थियों, परीक्षा केंद्र प्रभारी, कोचिंग सेंटर संचालक और आम नागरिकों ने अपनी बात रखी।
  • अभ्यर्थियों ने भविष्य की परीक्षाओं में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की मांग की।
  • आयोग ने सभी सुझावों को गंभीरता से सुना और संकलित किया।

📩 सुझाव भेजने की सुविधा

  • आयोग के सचिव विक्रम सिंह राणा ने बताया कि कोई भी व्यक्ति ईमेल के माध्यम से आयोग को जानकारी या सुझाव भेज सकता है।
  • जनसुनवाई में मिली शिकायतों और सुझावों को विस्तृत रिपोर्ट के रूप में शासन को भेजा जाएगा।

👨‍💼 प्रशासनिक सहभागिता

कार्यक्रम में अपर जिलाधिकारी (वि.रा.) केके मिश्रा, मुख्य शिक्षा अधिकारी वीके ढौडियाल, परीक्षा केंद्रों के प्रधानाचार्य, प्रभारी, व्यवस्थापक, अभ्यर्थी एवं आम नागरिक उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *