दो दिन में कार्रवाई नहीं होने पर करेंगे आत्मदाह
दो दिन में कार्रवाई नहीं होने पर करेंगे आत्मदाह
इसे भी पढ़ें –डीएम ने निःशुल्क भूमि पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के नाम हस्तान्तरित की
ऋषिकेश, 28 साल पहले परिवार नियोजन के दौरान सरकार की ओर से आवासीय भूमि के पट्टे के आवंटित होने के बाद भी अभी तक भूमि नहीं मिलने पर 15 में से एक पट्टाधारक ने भूख हड़ताल शुरू कर दी है। शासन प्रशासन के दो दिन में उचित कार्रवाई नहीं करने पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।
मंगलवार को शासन प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए पट्टा धारक कुंवर सिंह रौथाण तहसील में भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं। एक अन्य पट्टा धारक शमशेर बहादुर ने रौथाण को समर्थन दिया है। भूख हड़ताल शुरू करने से पहले पट्टा धारक रौथाण ने एसडीएम अपूर्वा पांडेय को ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग की। बताया कि 1994 में ऋषिकेश क्षेत्र के 19 लोगों ने नसबंदी करायी थी। उस वक्त सरकार ने नसबंदी कराने वाले लोगों को आवासीय भूमि के पट्टे आंवटित किए गए थे। 28 साल बाद भी पट्टाधारकों को भूमि पर कब्जा नहीं दिया गया। वे लगातार तहसील के चक्कर काटने रहे हैं। 19 में से 4 पट्टाधारकों की मौत हो चुकी है। मजबूरन अब आंदोलन का रुख अख्तियार करना पड़ा है। चेताया कि दो दिन में कार्रवाई नहीं हुई तो वे तहसील परिसर में आत्मदाह के लिए मजबूर होंगे। उप जिलाधिकारी अपूर्वा पांडेय ने जल्द उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। बताया कि उनके कार्यालय के माध्यम से पत्रावली शासन को भेजी गई है।