एसजीआरआर विश्वविद्यालय में फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी का हुआ आयोजन
एसजीआरआर विश्वविद्यालय में फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी का हुआ आयोजन
देहरादून, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय में फ्रेशर और फेयरवेल पार्टी का एक साथ आयोजन किया। जिसमें बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया।
पार्टी का शुभारंभ विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ यूएस रावत ने किया। उन्होनें कहा कि कोरोना के कारण अभी तक राज्य में विभिन्न प्रकार के सांस्कृतिक और सामाजिक कार्यक्रमों पर प्रतिबंध लगे हुए थे। जिस कारण छात्रों की फेयरवेल और फ्रेशर पार्टी का आयोजन नहीं हो सका। इस अवसर पर मानविकी और सामाजिक विज्ञान विभाग की डीन प्रोफेसर डॉ सरस्वती काला ने दो दिवसीय कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया कि पहले दिन कला संकाय की तीन सो छात्र प्रेशर और फेयरवेल पार्टी में सम्मिलित हुए हैं। वही दूसरे दिन योगा और मास कम्युनिकेशन विभाग के दो सौ छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। इस अवसर डॉ आशीष कुलश्रेष्ठ, डॉ कंचन जोशी डॉ गीता रावत, डॉ प्रभा परमार, डॉ अमर लता, डॉ प्रीति तिवारी, डॉ गरिमा सिंह, डॉ कल्पना थपलियाल और डॉ आशा बाला के साथ ही सभी विभागों के विभागाध्यक्ष, शिक्षक और छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।