नमामि गंगे के कार्यों की धीमी गति पर डीएम ने ईओ को लगाई फटकार
नमामि गंगे के कार्यों की धीमी गति पर डीएम ने ईओ को लगाई फटकार
इस भी पढ़ें – पुलिस ने बाहरी लोगों का सघन सत्यापन अभियान शुरू किया
नई टिहरी, जिलाधिकारी इवा आशीष श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित नमामि गंगे/जिला गंगा समिति की बैठक में नगर पालिका देवप्रयाग और नगर पंचायत कीर्तिनगर की धीमी प्रगति पर कड़ी फटकार लगाई। डीएम ने अगली बैठक में कार्यों की प्रगति संतोषजनक न होने पर दोनों निकाय के ईओ के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।
कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक में डीएम ने नमामि गंगे के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने देवप्रयाग और कीर्तिनगर निकाय के अधिकारियों को प्लास्टिक बैन करने, कूड़ा फेंकने के चालान बढ़ाने, कूड़े की कंपोस्टिंग से राजस्व बढ़ाने, कूड़ा अलग-अलग करने, घर-घर से कूड़ा उठाने आदि कार्यों में प्रगति लाने के निर्देश दिए। कहा कि कार्यों में प्रगति न होने की दशा में संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। डीएम ने सभी अधिकारियों से कहा कि जिस भी मद में फंड की आवश्यकता हो, उसका डिमांड लेटर तत्काल भेेजें। ईओ देवप्रयाग रघुवीर राय ने निकाय क्षेत्र में हुए कार्य बताए। इस मौके पर डीएफओ वीके सिंह, सीएमओ डा. संजय जैन, साहसिक खेल अधिकारी खुशाल सिंह नेगी, प्रोजेक्ट मैनेजर सी एंड मुनत (गंगा) श्रीनगर वीके गोयल, जल संस्थान के एई हरीश बंसल, धर्मेंद्र प्रसाद आदि मौजूद थे।