मानवाधिकार संगठन ने बच्चों को वितरित किए होली के रंग, पिचकारी च गुब्बारे
मानवाधिकार संगठन ने बच्चों को वितरित किए होली के रंग, पिचकारी च गुब्बारे
देहरादून। मानवाधिकार एवं सामाजिक न्याय संगठन द्वारा फागुन माह की होली के पावन अवसर पर विजय पार्क स्थित सेवा भारती द्वारा संचालित वीर सावरकर बाल संस्कार केंद्र में वहां शिक्षा ग्रहण कर रहे बालक एवं बालिकाओं को होली खेलने के लिए होली के रंग, पिचकारी, गुब्बारे वितरित की गयी।
इस अवसर पर संगठन के चौयरमेन सचिन जैन ने कहा कि होली के शुभ अवसर पर मैं सभी बच्चों को होली की शुभकामनाएं देता हूं। होली एक रंग बिरंगा त्यौहार है जिसे हर धर्म के लोग पूरे उत्साह और हर्षाेल्लास के साथ मनाते हैं। प्यार भरे रंगों से सजा यह वर्ग हर धर्म संप्रदाय जाति के बंधन खोलकर भाईचारे का संदेश देता है। इस दिन सारे लोग अपने पुराने गिले-शिकवे भूलकर गले लगते हैं और एक दूसरे को गुलाल लगाते हैं बच्चे और युवा रंगों से खेलते हैं। इस अवसर पर समाजसेवी मीनू गोयल चौधरी ने कहा कि होली का त्योहार ऐसा त्यौहार है जो सभी के जीवन को रंग बिरंगा और चेहरे पर अलग ही मुस्कान लाता है। आज इसी कड़ी में बच्चों के साथ होली मना कर मुझे बहुत अच्छा लगा। इस अवसर पर संगठन की प्रदेश अध्यक्ष मधु जैन, जितेंद्र दंडोना, संदीप जैन, पाखी चौधरी, युवी चौधरी, स्कूल की शिक्षिका रेखा रावत आदि लोग मौजूद रहे।