‘देश में घृणा की भावना पैदा कर रहे PM मोदी’, राहुल बोले- RSS और BJP के खिलाफ खड़े होने पर एजेंसियों के जरिए बनाया जाता है दबाव
वायनाड। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को मलप्पुरम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी देश में घृणा की भावना पैदा कर रहे हैं। इसके साथ ही उन्होंने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई का भी जिक्र किया, जहां पर उनसे 5 दिनों तक पूछताछ की गई। दरअसल, नेशनल हेराल्ड मामले को लेकर ईडी ने राहुल गांधी से 5 दिन की पूछताछ की थी।
दबाई जा रही जनता की आवाज
कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने कहा कि आप सब जानते हैं कि देश में क्या हो रहा है। भाजपा सरकार और प्रधानमंत्री देश में घृणा की भावना पैदा कर रहे हैं। जो संस्थाएं देश की जनता की आवाज बनती थी उन पर आरएसएस और भाजपा ने कब्जा कर लिया है। जनता की आवाज को दबाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जो भी आरएसएस और भाजपा के विचारधारा के खिलाफ खड़ा होता है, उस पर राष्ट्रीय एजेंसियों और पुलिस के माध्यम से दवाब बनाया जाता है। भाजपा को लगता है कि अगर वो ईडी के माध्यम से मुझसे 5 दिन तक पूछताछ करेंगे और एक ही सवाल बार-बार पूछेंगे तो मैं डर जाऊंगा।
इसी बीच उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री को लगता है कि जो लोग उनकी विचारधारा से सहमत नहीं हैं, उन्हें डरा सकते हैं। लेकिन इस देश में ऐसे कई लोग हैं जो प्रधानमंत्री, भाजपा या आरएसएस से नहीं डरते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि हम इन लोगों से नहीं डरते। हम इन लोगों को अपने देश के ताने-बाने को बर्बाद नहीं करने देंगे। हम हिंसा में विश्वास नहीं करते जैसे वे करते हैं, हम समाज को विभाजित करने में विश्वास नहीं करते हैं जैसे वे करते हैं।
उन्होंने कहा कि हमारे देश की संस्थाओं पर हमला हो रहा है। भाजपा और आरएसएस द्वारा हमारे देश को बांटने की कोशिश की जा रही है। हमें अपने देश पर इस हमले के खिलाफ खड़ा होना होगा। राहुल गांधी ने कहा कि जितना अधिक वे समाज को विभाजित करने की कोशिश करते हैं, जितना अधिक वे एक धर्म को दूसरे के खिलाफ खड़ा करने की कोशिश करते हैं, उतना ही हमें अपने देश को एकजुट करना होगा और लोगों को एक साथ लाना होगा।