CM शिवराज पर कमलनाथ का निशाना, कहा- अगर वह झूठ ना बोले तो उनका खाना हजम नहीं होता है – Himkelahar – Latest Hindi News | Breaking News in Hindi

CM शिवराज पर कमलनाथ का निशाना, कहा- अगर वह झूठ ना बोले तो उनका खाना हजम नहीं होता है

0

मध्यप्रदेश में भी फिलहाल राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है। इन सब के बीच मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने भाजपा सरकार पर जबरदस्त तरीके से हमल किया है। कमलनाथ ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर भी निशाना साधा है। कमलनाथ ने साफ कहा है कि शिवराज सिंह चौहान के नाटक नौटंकी से आज पूरे प्रदेश में जनता का पेट भर गया है और हर वर्ग उनसे परेशान है। उन्होंने कृषि क्षेत्र में बदहाली का दावा किया और कहा कि आज पूरे प्रदेश का हाल बेहाल है। उन्होंने कहा कि शिवराज जी को शर्म नहीं आती। अगर वह झूठ ना बोले तो उनका खाना हजम नहीं होता है। उन्होंने कहा कि शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि हम एक लाख में युवाओं को रोजगार देंगे जबकि 17000 पद खाली पड़े हैं। उन्होंने कहा कि कौन से ऐसे स्कूल, अस्पताल है जहां पद खाली नहीं है।

कमलनाथ ने दावा किया कि आज के मतदाता और 5 से 10 साल पहले के मतदाता में अंतर है। उन्होंने कहा कि मतदाता जिनको वह ज्ञान देने जाते थे, आज उन्हीं को ज्ञान देने के लिए तैयार हैं। इससे पहले तिरंगा यात्रा को लेकर भी कमलनाथ ने जबरदस्त तरीके से भाजपा पर निशाना साधा था। कमलनाथ ने कहा था कि जिन लोगों का आज़ादी के संघर्ष में कोई योगदान नहीं, जिनके दल में एक भी ऐसा महापुरुष नहीं, जिसने आज़ादी की लड़ाई लड़ी हो। जिनका तिरंगे से कभी प्रेम नहीं रहा, वो आज तिरंगे के सम्मान की बात कर रहे है। उन्होंने कहा कि तिरंगे के सम्मान के नाम पर वो खुद को देशभक्त बताने का प्रयास कर रहे है, उनकी देशभक्ति आज़ादी के संघर्ष में सभी ने देखी है।

कमलनाथ ने आगे कहा था कि आज देश महंगाई, बेरोज़गारी, खाद्य पदार्थों पर लगायी गयी जीएसटी से जूझ रहा है और ये देश का ध्यान मोड़ने में लगे है। जनता इनकी हक़ीक़त समझ चुकी है, वह अब चुप बैठने वाली नहीं है, कांग्रेस के साथ अब वो सड़कों पर आकर इनको जवाब देगी। आपको बता दें कि अगले साल मध्यप्रदेश में विधानसभा के चुनाव होने हैं। यही कारण है कि वहां के राजनीति फिलहाल गर्म होती दिखाई देती है। हाल में ही मध्य प्रदेश के पंचायत और नगर निगम के चुनाव में भाजपा को सफलता हाथ ली थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed