अभाविप कार्यकर्ताओं ने एसजीआरआर कालेज में विभागाध्यक्ष का किया घेराव
अभाविप कार्यकर्ताओं ने एसजीआरआर कालेज में विभागाध्यक्ष का किया घेराव
देहरादून, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने एसजीआरआर कालेज में भू विज्ञान की कापियों का सही मूल्यांकन ना होने पर कालेज में हंगामा किया। उन्हांेने विभागाध्यक्ष का घेराव भी किया।
छात्रों का कहना था कि भू विज्ञान विषय में कई छात्र-छात्राओं को एक जैसे नंबर दिए गए हैं। जिस कारण कई छात्र छात्राओं को भू विज्ञान विषय में सैद्धांतिक विषय के साथ-साथ प्रयोगात्मक विषय में भी बैक का सामना करना पड़ रहा है। घेराव के समय छात्र-छात्राओं के पास परीक्षा परिणामों की प्रतियां भी थी। जिसे उन्होंने कॉलेज प्रशासन को सौंप दिया है और मांग की कि इस पर उचित कार्यवाही की जाए। एबीवीपी के प्रदेश सह मंत्री ऋषभ रावत ने कहा अगर इस पर शीघ्र उचित कार्रवाई नहीं की गई तो विद्यार्थी परिषद आंदोलन करेगी। जिला संयोजक चंदन सिंह नेगी ने कहा कि पिछले सेमेस्टर में भी इस तरह की शिकायतें आयी थीं। लेकिन इस बार फिर वही हुआ। घेराव में प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास कोहली, पूर्व छात्र संघ महासचिव विपिन भट्ट, छात्र नेता राहुल जुयाल, पार्थ जुयाल, अभिषेक नेगी, विशाल और देव आदि मौजूद रहे।