मसूरी में भारी बारिश के कारण कई सड़कें रही बंद!!!
मसूरी:बुधवार देर शाम से मसूरी में भारी बारिश शुरू हो गई थी, जो बृहस्पतिवार को सुबह तक जारी रही। बारिश से हाथी पांव-धुमनगंज मार्ग पर पहाड़ से बोल्डर और मलबा आने से सड़क बंद रही। बोल्डर से पालिका का कुड़ाघर भी क्षतिग्रस्त हो गया,जिससे लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ा। वहीं, कई जगह बिजली के खंभे टूटने से बिजली आपूर्ति भी ठप रही। गलोगी में भी बोल्डर और मलबा आने से यातायात प्रभावित रहा। वहीं, मसूरी के पास टिहरी बाईपास रोड पर गुरुरामराय स्कूल के पास मलबा आने से मार्ग एक घंटे तक बंद रहा।इसके अलावा सिविल रोड भी आधे घंटे तक बंद रहा। बीरा गांव का मुख्य मार्ग की 40 मीटर पूरी तरह से तबाह हो गया और आवाजाही रही। बीरा गांव निवासी और पूर्व सभासद वीरेंद्र सिंह पंवार (काकू ) ने बताया कि गांव के मार्ग में होटल का पूरा पानी सड़क में छोड़ने से मार्ग तबाह हो गया।पीडब्ल्यूडी के अपर सहायक अभियंता पुष्पेंद्र कुमार ने बताया कि मसूरी-देहरादून मार्ग पर पेड़ गिरने और गलोगी के पास पहाड़ से बोल्डर आने से आधे घंटे तक मार्ग बंद रह। बताया कि एलकेडी मार्ग में पहाड़े से बडे़ बोल्डर और मलबा आने से सड़क आधे घंटे तक बंद रही।जेसीबी से मलबा, बोल्डर हटा मार्ग साफ किया गया। उधर, बारिश का असर शहर की बिजली व्यवस्था पर भी पड़ा। कई क्षेत्रों में भूस्खलन से बिजली के खंभे टूट गए, जिससे बिजली व्यवस्था बाधित रही।